img-fluid

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

  • December 20, 2021

    डेस्क: हरियाणा के हिसार जिले से शॉक्ड कर देने वाली खबर आई जहां 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना हिसार जिले के नंगथला गांव की है. गांव के लोग उस समय शॉक्ड रह गए जब उन्होंने अपने गांव के रमेश कुमार का शव सड़क पर पड़े देखा. इस बात की सूचना देने गांव वाले जब उसके घर पहुंचे तो वहां पूरे परिवार के शव ही नजर आए.


    गांव वालों ने इस बात की खबर पुलिस को दी. अग्रोहा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मर्डर के बाद सुसाइड केस है या इसके पीछे किसी शातिर दिमाग का हाथ है. नंगथला गांव का रहने वाला रमेश कुमार अग्रोहा में शादी कार्ड बनाने का काम करता था. मरने वालों में रमेश कुमार (35) पत्नी सुनीता, उनकी 15 और 13 साल की दो बेटियां और एक 10 साल का बेटा शामिल है.

    पांच मौतों के बारे में लगाया जा रहा है यह कयास
    रमेश का शव घर के बाहर सड़क पर मिला और पूरे परिवार के शव घर में, इससे ये कयास लगाया जा रहा है कि रमेश ने पहले पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा, उसके बाद उसने स्वयं भी सुसाइड कर लिया. हालांकि इसके बारे में पूरी तरह सच पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.

    Share:

    मंत्रियों ने दी PM को दी चेतावनी, कहा- ‘क्रिसमस से पहले Lockdown लगाया तो खैर नहीं’

    Mon Dec 20 , 2021
    लंदन: ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए जहां सरकार लॉकडाउन (Lock Down) जैसे कड़े उपाय अपनाने का मन बना रही है. सरकार के अपने ही उसके खिलाफ हो गए हैं. कुछ सांसदों ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि यदि लॉकडाउन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved