img-fluid

केजरीवाल पर हमले की कोशिश पर AAP के दावे को लेकर पुलिस ने दी जानकारी, कहा- बस मार्शल ने फेंका था पानी

December 01, 2024

नई दिल्‍ली । अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) पर हुए हमले के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ी जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दावे को ही पूरी तरह पलट दिया है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि आज ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल को जलाने की कोशिश हुई है। आरोपी स्प्रिट फेंकने में तो कामयाब हुआ लेकिन माचिस नहीं फेंक पाया। आप ने यह भी दावा कि यह आरोपी बीजेपी का सदस्य है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच के आधार पर कहा है कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में केजरीवाल पर हुआ हमला किसी और ने नहीं बल्कि बस मार्शल ने किया है। इतना ही नहीं केजरीवाल पर फेंका गया लिक्विड कुछ और नहीं बल्कि पानी था।

दरअसल अरविंद केजरीवाल पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे थे। आरोपी की पहचान अशोक झा के तौर पर हुई है। हमले के तुरंत बाद ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया था। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी आरोपी को बीजेपी का औपचारिक सदस्य बता रही है तो वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह आरोपी बस मार्शल है और उसने केजरीवाल पर पानी फेंका था।

पुलिस ने जांच के आधार पर बताया कि मालवीय नगर इलाके में आप नेताओं ने पदयात्रा का आयोजन किया था लेकिन इसके लिए कोई अनुमति नहीं मांगी गई। यह पदयात्रा चौपाल सावित्री नगर से शुरू हुई और मेघना मोटर सावित्री नगर पर खत्म हुई। अरविंद केजरीवाल इस यात्रा के चीफ गेस्ट थे। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल की भी अच्छी तैनाती थी।


पुलिस ने कहा कि शाम 5 बजकर 50 मिनट पर अरविंद केजरीवाल लोगों से हाथ मिला रहे थे। इसी दौरान अशोक झा नाम के शख्स ने उन पर पानी फेंकने की कोशिश की। लेकिन क्योंकि वहां पुलिसकर्मी पहले से मौजूद थे, इसलिए आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया और हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति खानपुर डिपो में बस मार्शल के पद पर कार्यरत है। उसने अरविंद केजरीवाल पर पानी क्यों फेंका, इस बात का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

आप ने क्या बताई थी कहानी?
अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के बाद सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर कथित लिक्विड फेंकने वाले को बीजेपी का सदस्य बताया था। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश हुई है और उस आरोपी के फेसबुक प्रोफाइल से पता चला है कि आरोपी बीजेपी का सदस्य है। सौरभ भारद्वाज ने कहा था, आरोपी के एक हाथ में स्प्रिट और एक हाथ में माचिस थी। वह स्प्रिट फेंकने में तो कामयाब हुआ जो अरविंद केजरीवाल और मुझ पर गिरी लेकिन माचिस से जला नहीं सका। उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया।

सौरभ भारद्वाज ने दावा कि बीजेपी हारने डर से इस तरह के हमले करा रही है। वह बेईमानी पर उतर आई है। उसे दिल्ली में तीसरी बार हार दिखाई दे रही है इसलिए नींद नहीं आ रही है। उन्होंने दावा किया कि पहले भी अरविंद केजरीवाल पर इस तरह के हमले हो चुके हैं।

Share:

"तुमने भाजपा को वोट नहीं दिया, तुम्हारी मदद नहीं करूंगा", BJP विधायक प्रदीप चौधरी का वीडियो वायरल

Sun Dec 1 , 2024
लखनऊ । बुलंदशहर सदर (Bulandshahr Sadar) से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी (BJP MLA Pradeep Choudhary) के दो वीडियो वायरल (Video viral) हो रहे हैं। वायरल वीडियो विधायक के आवास पर का ही है। वीडियो में विधायक इलाके के लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। इसी दौरान एक फरियादी की समस्या सुनते ही विधायक ने दो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved