• img-fluid

    एक्शन में पुलिस: हुक्का लाउंज संचालकों में हड़कंप, लगे ताले, लगातार की जा रही कार्रवाई

  • October 11, 2022

    • आला अधिकारी हर रोज ले रहे लाउंज पर कार्रवाई के फीडबैक

    भोपाल। मु य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हुक्का लाउंज सचालकों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देष दिए थे। लिहाजा भोपाल पुलिस ने रेस्त्रां के नाम पर हुक्का परोसने वालों के खिलाफ कमर कसी। महज एक सप्ताह के भीतर शहर के लग-भग सभी लांउज बंद करा दिए गए हैं। इस कार्रवाई से शहर के तमाम हुक्का बार में हड़कंप के हालात हैं। गुपचुप तरीके से लाउंज अथवा रेस्टोरेंट में हुक्का परोसने वालों पर स त कार्रवाई की जा रही है। अवैध हुक्का लाउंज पर की जाने वाली कार्रवाई की सीधी मानिट्रिंग भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर व एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर कर रहे हैं।
    जानकारी के अनुसार हुक्कार बार के खिलाफ स ती बरतने के आदेश मु य मंत्री द्वारा दिए जाने के बाद से ही पुलिस ने अवैध हुक्का परोसने वालों पर कार्रवाई शुरु कर दी थी। महज 7 सात दिन के भीतर शहर में करीब दो दर्जन से अधिक हुक्का लाउंज पर कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस के खौफ से अधिकांश लाउंज में ताले लग गए हैं। वहीं कुछ लाउंज संचालकों ने सिफ रेस्टोरेंट का संचालन शुरु कर दिया है। ऐसे लाउंज में ग्राहकों की तमाम मिन्नको के बाद भी हुक्का नहीं दिया जा रहा है। वहीं पुलिस सूत्रों की अगर माने तो आला अधिकारियों ने हुक्का संचालको को लेकर रुख साफ कर दिया है। एक मीटिंग के दौरान साफ किया जा चुका है कि आगामी समय में भी यह सख्ती यथावत रहेगी। रेस्टोरेंट की आड़ में कहीं भी अवैध रूप से हुक्का परोसा जाता है तो थाना प्रभारी से लेकर बीट प्रभारी तक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इधर, आला अधिकारियों के निर्देश के बाद शहर के तमाम थानों के प्रभारी अपने-अपने इलाकों में संचालित हुक्का लाउंज में पैनी निगरानी करा रहे हैं। देर रात अचानक इन लाउंज में दबिश देकर चेक किया जाता है कि गोपनीय तरीके से यहां हुक्का तो नहीं परोसा जा रहा है।


    नशा मुक्ति अभियान के तहत यह की गई कार्रवाई
    कोहेफि जा पुलिस ने प्रांजल नर्सरी के पास से कल शाम प्रकाश अहिरवार नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत दस हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपी प्रकाश अहिरवार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में कार्रवाई कर उक्त गांजे के बारे में पूछताछ कर रही है। इधर, कमला नगर पुलिस ने गांजा पीते मिलने पर शबरी नगर निवासी माखनलाल पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की है। गोंविदपुरा पुलिस ने बजरंग मार्केट से लक्की सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 क्वार्टर शराब जब्त की है। पुलिस आरोपी पर आबकारी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई कर रही है। शाहजहांनाबाद पुलिस ने संजय नगर निवासी जगदीश को गिरफ्तार कर उसके पास से बीस क्वार्टर शराब जब्त की है। इसी प्रकार क्राइम ब्रांच की टीम ने बंगरसिया मिसरोद से मंगल पटेल को गिरफ्तार कर उसके पास से 52 क्वार्टर देशी शराब और 38 क्वार्टर विदेशी शराब जब्त की है।

    Share:

    सूदखोर ने 10 हजार के बदले 24 हजार रुपए वसूले, अब बीस हजार की ओर कर रहा मांग

    Tue Oct 11 , 2022
    पुलिस ने हत्या करने की धमकी देकर जबरन वसूली की कोशश,4 ऋण अधिनियम के तहत कार्रवाई की भोपाल। एक शख्स ने परिचित को दस हजार रुपए बतौर उधार दिए। इसके एवज में वह डेढ़ साल तक करीब दस प्रतिशत ब्याज के हिसाब से रकम की वसूली करता रहा। कुल 24 हजार रुपए वसूलने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved