भोपाल। राज्य शासन ने मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के इंजीनियर जनार्दन सिंह को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आज सुबह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए थे। जनार्दन सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की सब इंजीनियर हेमा मीणा को करोड़ों रुपए कमावाये हैं। लोकायुक्त पुलिस ने पिछले दिनों हेमा मीणा के निवास पर छापा मारा था जिसमें 7 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति मिली थी।
पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के सीनियर इंजीनियर जनार्दन सिंह पिछले लंबे समय से पीडब्ल्यूडी से पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं। पीडब्ल्यूडी उन्हें वापस करने के आदेश जारी कर चुका है, लेकिन जनार्दन सिंह ने हाईकोर्ट से स्थगन आदेश ले रखा है। जनार्दन सिंह पर इस समय गंभीर आरोप लग रहे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी ही अधीनस्थ सब इंजीनियर हेमा मीणा के नाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है। समाचार पत्रों में जानकारी उजागर होने के बाद पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन कैलाश मकवाना काफी नाराज बताए जाते हैं। सूत्रों के अनुसार कैलाश मकवाना ने आज जनार्दन सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इससे पहले गृह मंत्री ने जनार्दन सिंह का निलंबित करने का ऐलान कर दिया। शासन ने उन्हें निलंबित करने की खानापूर्ति भी कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved