img-fluid

दुर्लभ कश्यप हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर हुई गोली चलाने की घटना को पुलिस ने 24 घंटे छिपाया

December 07, 2023

  • एसपी को जानकारी लगने के बाद घटना पर प्रकरण दर्ज हुआ-चर्चित हत्याकांड हुआ था
  • पुलिस ने 6 लोगों की गिरफ्तारी की-हमले में कार के गेट पर लगी गोली

उज्जैन। करीब चार साल पहले हुए दुर्लभ कश्यप की हेलावाड़ी में हत्या हो गई थी और इस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर हैं। दोनों गैंगों के बीच दुश्मनी चल रही है और इसी को लेकर मंगलवार की शाम नानाखेड़ा क्षेत्र में गोली चलाने की घटना हुई जो कार पर लगी और कार ड्रायवर बाल-बाल बच गया। हत्या कांड का आरोपी शाहनवाज एवं अन्य लोग पेशी से आ रहे थे तब बाईक सवारों ने गोली चलाकर हमला किया। इस पूरे मामले में पुलिस ने एक दिन बाद प्रकरण दर्ज किया है।



एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि मंगलवार की शाम को जानसापुरा निवासी शाहनवाज कुछ साथियों के साथ पेशी से लौट रहा था तब नानाखेड़ा क्षेत्र में उसका पीछा कर रहे युवकों ने कार रुकते ही शाहनवाज पर फायरिंग कर दी जिससे गोली कार के गेट पर लगी। नानाखेड़ा थाने जाकर 11 लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने कल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना की जानकारी एसपी सचिन शर्मा को लगी तो उन्होंने संज्ञान लेकर नानाखेड़ा थाना पुलिस को मामले में प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए। इस पर कल पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि करीब चार साल पहले हेलावाड़ी में देर रात चाय की दुकान पर दुर्लभ कश्यप की विवाद के बाद शाहनवाज और उसके साथियों ने हत्या कर दी थी। उक्त हत्या कांड में शाहनवाज मुख्य आरोपी है और जमानत पर वह जेल से बाहर रह रहा है। परसों रात उस पर डी.के. गैंग के बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस ने फिलहाल 6 लोगों को हिरासत में लेकर रखा है। आरोपियों के बीच दुश्मनी लगातार चल रही है और एक-दूसरे को धमकी देने का क्रम भी जारी है लेकिन इन सबसे पुलिस अनजान बनी हुई।

Share:

सिंधिया समर्थकों को नुकसान हुआ..उज्जैन के सिंधिया समर्थकों की कोई पूछ नहीं

Thu Dec 7 , 2023
पिछले विधानसभा चुनाव में दो दर्जन से ज्यादा सीटें जीतवाकर सरकार बनाने में निभाई थी मुख्य भूमिका, इस बार कई समर्थक हारे, मगर कांग्रेस में रहते तो ज्यादा फायदा करवाते और भविष्य के भी नेता साबित होते उज्जैन। पिछले विधानसभा चुनाव में किसानों की नाराजगी के साथ कुछ जन आक्रोश भी था। वहीं कांग्रेस को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved