img-fluid

चोरों के आगे बेबस पुलिस: आर्मीमेन सहित दो सूने आवासों से लाखों माल पार

February 01, 2023

  • बैरागढ़ में दो दुकानों के ताले चटके, हजारों रुपए का माल चोरी

भोपाल। राजधानी पुलिस चोरों के आगे बेबस नजर आने लगी है। चोरों पर अंकुश लगाने के पुलिस के तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित एक आर्मीमैन के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला और एलईडी टीवी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। वहीं बागसेवनिया में चोरों ने सूने आवास से हजारों रुपए का समान चोरी कर लिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक शैलेंद्र कुमार (40) आर्मी में सर्विस करते हैं और फि लहाल उनकी पोस्टिंग नागालैंड में है। उनका परिवार बैतूल में रहता है, जबकि अयोध्या नगर थानांतर्गत देवमाता अस्पताल के पास भी उनका एक मकान है, जहां वह समय-समय पर आते रहते हैं। गत 23 जनवरी को शैलेंद्र भोपाल स्थित घर आए और अगले दिन ताला लगाकर बहन से मिलने के लिए इंदौर चले गए। तीस जनवरी की शाम करीब 6 बजे वापस लौटे तो दरवाजे में लगा ताला टूटा मिला और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चेक करने पर घर में रखी एक एलईडी समेत कुछ अन्य सामान गायब था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


इधर, अवधपुरी पुलिस ने बताया कि अनूप कु मार जैन (64) अलकापुरा बागसेवनिया में रहते हैं और लाईट डेकोरेशन का काम करते हैं। सुरेंद्र माणिक कालोनी अवधपुरी में रहने वाले उनके रिश्तेदार राजेंद्र कु मार जैन इन दिनों आष्ट्रेलिया गए हुए हैं। पिछले दिनों पड़ोसियों ने राजेंद्र कु मार को बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने अनूप कु मार को दी और घर जाकर चैक करने का बोला। अनूप कुमार रिश्तेदार के घर पहुंचे तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था। प्रारंभिक तौर पर चांदी और आर्टिफ ीशियल ज्वैलरी समेत करीब साठ हजार का सामान चोरी होने की जानकारी दी गई है। चोरी गए सामान की पूरी सूची मकान मालिक के लौटने के बाद पुलिस को दी जाएगी।

दो दुकानों से हजारों का माल पार
बैरागढ़ इलाके में बीती रात मुख्य मार्ग पर नेहरू मार्केट राजमंदिर सुरेश इलेक्ट्रिकल्स के पास वाली गली मैं स्थित पंकज साड़ी और सिद्धि साड़ी सेंटर चोरों ने शटर उठाकर की चोरी की। दोनों दुकानों से चोर हजारों रुपए की नकदी एवं अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। वारदात को देर रात लगभग 2:30 से 3:30 के बीच हुई हंै। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं। चोरों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share:

बदमाशों का आतंक जारी... अड़ीबाजी की रकम नहीं देने पर चाटर्ड बस के चालक पर जानलेवा हमला

Wed Feb 1 , 2023
मुख्य आरोपी है इलाके का कुख्यात अपराधी, वारदात के बाद हो गया फरार भोपाल। राजधानी में अड़ीबाजी की रकम नहीं देने पर बेगुनाहों पर हमला करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हलालपुरा बस स्टेंड के पास बीती रात ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां तीन बदमाशों ने चाटर्ड बस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved