उज्जैन। शहरी तथा देहात क्षेत्र के कुल मिलाकर जिले में 32 पुलिस थाने हैं। इन थानों के लिए पुलिस के पास 300 के करीब वाहन हैं। इसमें दो पहिया और चौपहिया वाहन शामिल हैं। आधे से ज्यादा वाहन सालों पुराने हो गए हैं। 20 नए वाहनों के लिए एसपी ने शासन को प्रस्ताव भेजा
जिले के अलग-अलग थानों में 2 हजार से ज्यादा का पुलिस बल तैनात हैं। इन थानों में कार्यरत पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए शासन की ओर से मिले करीब 300 वाहन हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन वाहनों में दो पहिया तथा चार पहिया दोनों तरह के वाहन शामिल हैं। इनमें से आधे से अधिक वाहन सालों पुराने हो गए हैं। शहरी क्षेत्र के ही कई थानों के चौपहिया वाहन 2 लाख किलोमीटर से ज्यादा अभी तक दौड़ चुके हैं। इसके बाद अब ऐसे वाहनों को धक्के से स्टार्ट करने तक की नौबत आ गई है। कोतवाली और चिमनगंज थाना पुलिस के वाहन इसी तरह पुराने हो गए हैं, जिन्हें कई बार स्टार्ट करने के लिए धक्के की जरूरत पडऩे लगी है। इस बारे में एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ला ने बताया कि उन्होंने जिले के थानों के लिए 20 नए चौपहिया वाहन खरीदने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। हाल ही में महिला थाना पुलिस को एक नई गाड़ी मिली है। इधर विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शहरी थानों के अलावा जिले के ग्रामीण थानों में भी कई वाहन 2 लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुके हैं तथा इसके बाद अब वे भंगार की स्थिति में आ गए हैं। ऐसे वाहनों का बार-बार मेंटेनेंस कराना पड़ रहा है। है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved