img-fluid

ड्रोन-सीसीटीवी कैमरों के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिसिया पहरा

January 22, 2024

  • 36 घंटे लगातार अफसरों के साथ जवान कर रहे हैं ड्यूटी, संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगाह… गड़बड़ी करने वालों को तुरंत सिखाएंगे सबक

इंदौर। यह पहला मौका है जब शहरभर में इतने बड़े पैमाने पर आज धार्मिक आयोजन रामलला के स्वागत में आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजन का सिलसिला हालांकि कल से ही शुरू हो गया है और आज सुबह से देर रात तक जारी रहेगा। लिहाजा चप्पे-चप्पे पर पुलिसिया निगाहें रहेंगी, ताकि कोई गड़बड़ी ना हो। खासकर संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों के साथ सभी अफसर, जवान पूरी तरह से चौकस और तैनात रहेंगे। लगातार 36 घंटे की ड्यूटी पुलिस द्वारा की जा रही है। यहां तक कि थाना प्रभारियों को भी थानों में ही रात बिताने के निर्देश जारी किए गए।

आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह के निर्देश पर जहां मांस, मछली, मटन की दुकानें बंद रखी गई हैं। वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने सम्पूर्ण जिले को ड्राय-डे यानी शुष्क दिवस घोषित कर रखा है, जिसके चलते सभी शराब की दुकानों के साथ भांग की दुकानें और रेस्टोरेंट, क्लब या अन्य जगह भी किसी तरह की शराब की बिक्री नहीं हो सकेगी। दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय ने आज के अवसर पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं। खासकर संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगाह रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों की धरपकड़ पुलिस ने कल से ही शुरू कर दी है। आज सभी प्रमुख मंदिरों पर भारी भीड़ रहेगी, तो गली-मोहल्लों, कालोनियों के मंदिरों में भी सामुहिक महाआरती, सुंदरकांड पाठ से लेकर भंडारों के आयोजन किए गए हैं। यह पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर सुबह से देर रात तक भंडारे सहित तमाम धार्मिक आयोजन प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर किए जा रहे हैं।


सुबह से ही प्रभात-फेरी, शोभायात्रा से लेकर अन्य आयोजन शुरू हो गए। ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों के अलावा मोबाइल वैन, पेट्रोलिंग पार्टियां भी बनाई गई है। वहीं पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। संवेदनशील इलाकों में डोमिनेशन मार्च भी पुलिस द्वारा किया गया, तो सोशल मीडिया पर भी निगाह रखी जा रही है, ताकि किसी तरह की भडक़ाऊ या अन्य आपत्तिजनक पोस्ट ना की जाए। सभी प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा। बाजारों से लेकर सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राजबाड़ा, खजराना गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, रणजीत हनुमान, सिद्धेश्वर मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी विशेष सुरक्षा और चौकसी की जा रही है, जिसमें स्नीफर डॉग सहित अन्य उपकरणों की भी मदद ली जा रही है। यहां तक कि सभी थाना प्रभारियों को कहा गया कि वे घर नहीं जाएं और स्टाफ के साथ थानों में ही रात बिताएं, ताकि इस शुभ अवसर पर कहीं कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। पुलिस के कंट्रोल रूम पर भी विशेष टीम बनाई गई है, जो शहरभर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए मॉनिटरिंग करेगी। वहीं सभी धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, बाजारों में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनके माध्यम से भी निगाह रखी जा रही हैं।

Share:

पूजन सामग्री की दुकान में लगी आग

Mon Jan 22 , 2024
दूसरी मंजिल पर फंसे एक ही परिवार के चार सदस्यों को सुरक्षित निकाला इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र में आज सुबह एक पूजन सामग्री की दुकान में लगी आग के कारण बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर फंसे एक ही परिवार के चार सदस्यों को दमकल कर्मियों ने लेडर की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा। सभी धुएं में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved