• img-fluid

    सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करने में पुलिस को मिली कामयाबी

  • November 18, 2022

    • होशंगाबाद के निकले दो चोर, रूपये से भरे थैले बरामद

    सीहोर। जिले के सलकनपुर के विजयासन देवी धाम से नोटों की बोरियां चोरी होने के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिर तार किया है। इनकी निशानदेही पर जंगल से नोटों की 2 बोरियां बरामद की गई है। सीहोर एसपी मयंक अवस्थी ने बताया- जांच के दौरान पता चला कि सलकनपुर के रहने वाले राहुल राठौर के घर चोरी से पहले कुछ लोग आए थे। पुलिस ने राहुल से पूछताछ की तो उसने अनिल खरे और शुभम कटारिया का नाम बताया। दोनों नर्मदापुरम के रहने वाले हैं। दोनों को हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ के आधार पर जंगल में सर्चिंग की, जहां नोटों से भरे 2 बोरे मिले हैं। साथ ही लोहे की टामी और आरी भी बरामद हुई है, जिसे जब्त कर लिया है।
    बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया बरामद नोटों की गिनती ट्रस्ट के सामने होगी, इसलिए कितनी राशि है, यह स्पष्ट नहीं है। राहुल राठौर के बारे में चर्चा है कि वह सलकनपुर में सफाईकर्मी है। लेकिन ट्रस्ट से पुष्टि नहीं हुई है कि वह सफाईकर्मी है या नहीं। यह बात जरूर सामने आई है कि आरोपी अनिल, शुभम, राहुल राठौर के रिश्तेदार हैं।



    आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में नोटों से भरी दो बोरियां बरामद कर ली। इससे पहले सलकनपुर के विजयासन देवी धाम में चोरी का सीसीटीवी फुटेज बुधवार देर रात सामने आया। फुटेज में 2 बदमाश नोटों से भरी बोरियां कंधे पर लादकर ले जाते दिख रहे हैं। चोरों ने वारदात 40 मिनट में की। मंदिर में सोमवार देर रात चोरी हुई थी। बदमाश वीआईपी गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर घुसे। मंदिर के स्ट्रॉन्ग रूम से 6 बोरियों में भरकर करीब 10 लाख रुपए ले गए। 2 बोरी रोप-वे के पास छोड़ गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 फोटोज भी जारी किए थे। इसमें 2 बदमाश मंदिर में अंदर आते और फिर नोटों से भरी 2 बोरियां ले जाते दिख रहे थे। मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया था। पुलिस ने चोरों के बारे में सूचना देने वालों को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी।
    सलकनपुर के प्रसिद्ध देवीधाम मंदिर में हुई इस सनसनीखेज चोरी की वारदात के बाद पुलिस दो दिनों से लगातार सक्रिय थी और बारीकी का अध्ययन कर रही थी। उसी का नतीजा है कि पुलिस को इस बड़ी वारदात को पकडऩे में जल्द कामयाबी मिल गई।

    फोटो-08

    Share:

    अब भोपाल से चौपाल की ओर लौटेगी शिवराज सरकार!

    Fri Nov 18 , 2022
    सत्ता का होगा विक्रेन्द्रीयकरण, गांवों में होंगे जनहित के फैसले भोपाल। प्रदेश में हर वर्ग की पंचायत बुलाकर समाज हित में फैसला करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब फिर चौपाल पर लौटने की तैयारी में है। अब वे भोपाल से ज्यादा दूर-दराज के इलाकों में सक्रिय रहेंगे। जरूरत पडऩे पर कैबिनेट बैठकें भी भोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved