सीहोर। जिले के सलकनपुर के विजयासन देवी धाम से नोटों की बोरियां चोरी होने के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिर तार किया है। इनकी निशानदेही पर जंगल से नोटों की 2 बोरियां बरामद की गई है। सीहोर एसपी मयंक अवस्थी ने बताया- जांच के दौरान पता चला कि सलकनपुर के रहने वाले राहुल राठौर के घर चोरी से पहले कुछ लोग आए थे। पुलिस ने राहुल से पूछताछ की तो उसने अनिल खरे और शुभम कटारिया का नाम बताया। दोनों नर्मदापुरम के रहने वाले हैं। दोनों को हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ के आधार पर जंगल में सर्चिंग की, जहां नोटों से भरे 2 बोरे मिले हैं। साथ ही लोहे की टामी और आरी भी बरामद हुई है, जिसे जब्त कर लिया है।
बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया बरामद नोटों की गिनती ट्रस्ट के सामने होगी, इसलिए कितनी राशि है, यह स्पष्ट नहीं है। राहुल राठौर के बारे में चर्चा है कि वह सलकनपुर में सफाईकर्मी है। लेकिन ट्रस्ट से पुष्टि नहीं हुई है कि वह सफाईकर्मी है या नहीं। यह बात जरूर सामने आई है कि आरोपी अनिल, शुभम, राहुल राठौर के रिश्तेदार हैं।
फोटो-08
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved