• img-fluid

    सीहोर के समीप ट्रेन में हुई थी निर्मम हत्या में पुलिस के हाथ आए अहम सुराग, संदेही के साथियों को थाने में बैठाया

  • June 02, 2021

     

    युवती की हत्या में फरार प्रेमी शक के घेरे में
    इंदौर।  ट्रेन में जा रही युवती की सीहोर (sehore) के समीप हुई हत्या (murder) के मामले में पुलिस ने युवती की पिछली जिंदगी को खंगाला तो एक नाम ऐसा आया, जिसकी कडिय़ां हत्या में जोडक़र देखी जा रही हैं। यह बात भी बताई जा रही है कि युवती के पिता पर एरोड्रम (aerodrome) थाने में बलात्कार (rape) का केस दर्ज हुआ था और फिर उन्हें जेल (jail) हुई थी।
    इंदौर की रहने वाली मुस्कान हांडा की सीहोर से 2 किलोमीटर पहले नर्मदा एक्सप्रेस (Narmada Express) में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई है। बताया गया कि वह उसे ट्रेन में परेशान भी कर रहा था। पुलिस ने युवती के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि पहले उसकी राज नगर के रहने वाले कपिल से शादी हुई थी। इसके बाद मुस्कान किसी सागर के साथ रहती थी। सागर से भी उसकी अनबन चल रही थी। अब पुलिस सागर की जानकारी जुटा रही है। सागर का हत्या में कितना रोल है यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन पुलिस की जांच सागर के आसपास आकर टिक गई। पुलिस का कहना है कि हत्या करने वाला मुस्कान का परिचित ही है। एकाएक कोई ट्रेन में उसे मिला और फिर उसकी हत्या कर दी यह बात समझ से परे है।


    सागर नही मिला, उसके 2 साथियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
    एसपी सीहोर (sehore) का कहना है कि हत्या में जिस सागर को संदेही माना जा रहा है पुलिस ने उसकी तलाश मुस्कान की हत्या के बाद ही करना शुरू कर दी थी, लेकिन वह नहीं मिला। सागर के 2 साथियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया है। ये वो साथी हैं, जो सागर के निरंतर संपर्क में थे। इनकी बताई जानकारी के आधार पर सागर की तलाश में टीमें रवाना कर दी गई हैं।
    इंदौर से अकेली बैठी थी ट्रेन में
    एसपी सीहोर (sehore) का कहना है कि मुस्कान हत्याकांड की जांच में सबसे पहले यही पता लगाया गया कि वह इंदौर से किसके साथ ट्रेन (train)  में बैठी थी। पुलिस ने इंदौर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो साफ हुआ कि वह अकेली ही बैठी थी। स्टेशन के कैमरे में वह अकेली ही प्लेटफार्म की ओर जाती दिख रही है।


    शुजालपुर से बैठा था हत्यारा
    एसपी सीहोर (sehore) और इंदौर रेलवे पुलिस की जांच में यह बात सामने आ रही है कि हत्यारा शुजालपुर से ट्रेन (train) में सवार हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में वह ट्रेन की ओर जाता दिख रहा है। हालांकि फुटेज धुंधले हैं। फुटेज को सागर से मिलान कर देखा जा रहा है।
    सागर का नंबर ब्लैक लिस्ट में
    सीहोर (sehore) एसपी का कहना है कि मुस्कान और सागर में भी अनबन होने लगी थी। मुस्कान ने सागर से बात करना बंद कर दी थी और उसका मोबाइल भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था। यह खुलासा मुस्कान के मोबाइल की जांच में हुआ है। सागर भोपाल में रेलवे में वेंडर था। इंदौर में रेलवे स्टेशन पर उसने पेपर बेचने और भोपाल में स्टेशन पर चाय बेचने का काम भी किया था। इसी दौरान वह मुस्कान के संपर्क में आया। मुस्कान की मां की मौत हो चुकी है। एक छोटा भाई है, जो 10वीं तक पढ़ा है। सागर के कारण ही कपिल का घर टूटा यह भी बात पुलिस को पता चली है।

     

    Share:

    लॉकडाउन में पकड़ाए फेरीवालों को लेने पहुंचे परिजनों के हंगामे के बाद जेल से रात को 60 लोगों को छोड़ा

    Wed Jun 2 , 2021
    208 में से केवल 60 लोग ही रिहा हो पाए, कुछ को आज सुबह छोड़ा इंदौर। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बिना कारण घूमने तथा ठेला लगाकर सब्जी (vegetables) बेचने के मामले में 30 मई को पुलिस ने जिन 208 लोगों को गिरफ्तार ( arrested) कर सेंट्रल जेल (central jail) भेजा था उनकी रिहाई को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved