चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले 8 में से एक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. शूटर की पहचान हरकमल सिंह उर्फ रानू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी के परिवार वालों ने ही उसे पुलिस के हवाले किया है. रानू का नाम उन 8 शार्प शूटरों की सूची में है, जिनकी शिनाख्त दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है. हालांकि पंजाब या दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.
जानकारी के मुताबिक हरकमल सिंह उर्फ रानू गैंगस्टर लाली मौड़ गैंग का सदस्य है. लाली मौड़ गैंग के तार सीधे कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के साथ जुड़े थे. इसी कारण सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए बनाई गई आठ गैंगस्टरों की टीम में रानू को भी शामिल किया गया था. रानू गैंगस्टर लाली मोड़ का करीबी आदमी माना जाता है. मोड़ अपने ग्रुप में सबसे ज्यादा भरोसा रानू पर ही करता है. दोनों पर करीब ढाई साल पहले एक युवक की गोलियां मारकर हत्या करने का भी आरोप है.
उधर पंजाब पुलिस ने गुरुवार को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के 2 प्रमुख संदिग्धों को बठिंडा से हिरासत में लिया, जिनमें से एक हत्यारों को हथियार सप्लाई करने के मामले में जांच के दायरे में है. एक पुलिस अधिकारी ने हिरासत की पुष्टि की और कहा कि केशव और चरणजीत सिंह उर्फ चेतन संधू से 29 मई को पंजाबी गायक की हत्या में उनकी भूमिका का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है. दोनों बठिंडा के रहने वाले हैं और नशे के आदी हैं. सूत्रों ने बताया कि केशव ने कथित तौर पर अमृतसर से हथियार एकत्र किए और हत्यारों को इसकी आपूर्ति की.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक गांव पुलिस की रडार पर बताया जा रहा है. क्या हथियार पाकिस्तान से ड्रोन से गिराए गए थे, इसकी भी जांच की जा रही है. केशव पारस राम नगर के ललित की हत्या की करने के आरोप में मुकदमे का भी सामना कर रहा है. ललित की 2020 में बठिंडा इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. केशव फिरोजपुर जेल में बंद था, जहां वह मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना के संपर्क में आया था. उस पर एक अन्य आरोपी मनप्रीत बहू के जरिए मूसेवाला के हमलावरों को कोरोला कार मुहैया कराने का आरोप है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved