गुना। आज के इस व्यस्तम समय में लोगों के मोबाईल फोन कहीं भी गुम हो जाते है, फिर संबंधित फरियादियों द्वारा अपने गुम मोबाइल फोन को खोजकर वापस दिलाये जाने संबंधी आवेदन पत्र गुना पुलिस अधीक्षक कार्यालय अथवा संबंधित थाने में देकर अपने खोए हुए मोबाइल वापस दिलाए जाने का अनुरोध किया जाता है। गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की एक विशेष टीम लोगों के गुम हुए मोबाइलों को खोजने में सघनता से लगी हुई है । पुलिस की इस टीम द्वारा लोगों के गुम मोबाइलों को शीघ्रता से खोज निकाल कर समय-समय पर उनके असली मालिकों को वापस लौटाए जा रहे हैं । पुलिस टीम द्वारा अपनी इस कार्यवाही को सतत् जारी रखते हुये गत् एक माह के अंदर ही जिले में लोगों के खोए हुए करीबन 08 लाख रुपये कीमत के 62 मोबाइल और खोज निकाल लिये गये । खोजे हुये मोबाईलों को आज दिनांक 21 अप्रेल को गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा उनके फरियादियों को वापस लौटाए गए हैं । अपने खोये हुये मोबाइल को वापस पाकर मोबाईल लेने आये फरियादियों के चेहरे खिले हुये नजर आये और पुलिस की इस संवेदनशील कार्यवाही के लिये सभी फरियादियों के द्वारा गुना पुलिस की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका।
उक्त मोबाईलों को खोज निकालने में जिले के समस्त थाना प्रभारीगण सहित सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अरूण सिंह तोमर, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक कुलदीप यादव, आरक्षक माखन चौधरी, आरक्षक नीरज रघुवंशी, आरक्षक आदित्य कौरव, आरक्षक भूपेन्द्र खटीक, महिला आरक्षक शिखा राजपूत, महिला आरक्षक नेहा शर्मा, महिला आरक्षक काजोल जैन, महिला आरक्षक पूनम भार्गव इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved