• img-fluid

    हैदराबाद में पुलिस ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश की नाकाम

  • October 02, 2022

    हैदराबाद: हैदराबाद (Hyderabad) में पुलिस ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है. पुलिस ने यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनका इरादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर ग्रेनेड फेंकने का था. हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने इन तीन लोगों को जिंदा ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया है. इन तीनों लोगों की पहचान अब्दुल जाहेद, मोहम्मद समीउद्दीन और माज़ हसन फारूक के रूप में हुई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि इनमें से एक अब्दुल जाहेद पहले भी आतंकी गतिविधि में शामिल रहा है. इसके अलावा वह ISI और लश्कर ए तैयबा के साथ नियमित संपर्क में था.

    पुलिस ने बाताया है कि जाहेद को ये हैंड ग्रेनेड्स पाकिस्तान के हैंडलर्स से मिले थे. वह अपने ग्रुप के मेंबर के जरिए सार्वजनिक समारोहों को निशाना बनाते हुए इन हैंड ग्रेनेड को फेंकने की योजना बना रहा था, जिससे शहर में आतंक और सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया. वहीं दूसरी ओर जम्मू-कशमीर में भी आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है. इस बीच पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के दल पर आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी.


    उन्होंने कहा कि हमले की घटना दक्षिणी कश्मीर जिले के पिंगलाना इलाके में हुई. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की. इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मौके पर रवाना किया गया है और इलाके की घेराबंदी की जा रही है.

    इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा था कि कोई दूसरा देश उस तरह का आतंकवाद नहीं फैलाता, जैसा पाकिस्तान करता है. उन्होंने यहां राइजिंग इंडिया एंड द वर्ल्ड: फॉरेन पॉलिसी इन मोदी एरा विषय पर कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की कूटनीति ने अन्य देशों को आतंकवाद के मुद्दे को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया.

    जयशंकर ने कार्यक्रम के बाद दर्शकों के साथ बातचीत में कहा, कोई अन्य देश उस तरह से आतंकवाद का प्रसार नहीं करता, जैसा पाकिस्तान ने किया है. आप मुझे दिखा दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इतने सालों में जो किया है, क्या दुनिया के किसी अन्य हिस्से में हुआ है? 26/11 के मुंबई हमले के बाद, हमारे लिए यह स्पष्ट हो जाना महत्वपूर्ण है कि इस तरह का व्यवहार और कार्रवाई अस्वीकार्य है और इसके परिणाम भुगतने ही होंगे.

    Share:

    MP: यहाँ जमीन फाड़कर रथ पर सवार होकर निकली थी पांच मुखी देवी

    Sun Oct 2 , 2022
    रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen of Madhya Pradesh) में एक मंदिर जहां प्रसिद्ध देवी मां के मंदिर खंडेरा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. दूरदराज से लोग पैदल चलकर चुनरी चढ़ाते (Chunari on foot) हैं और पूजा अर्चना कर भंडारा करा कर मां का आशीर्वाद लेते हैं. कहा जाता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved