सतीश बतरा, संत नगर । अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही पुलिस ने सभी क्रिमिनल्स को थाने तलब कर उनकी जीवन शैली व आय के स्त्रोतों तथा मिलने जुलने वाले दोस्तों व रिश्तेदारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि क्रिमिनल्स अपराध करने के पूर्व विचार करें तथा अगर वह अपराध भी कर जाए तो उसकी बायोपिक के सहारे उसे आसानी से पकड़ा जा सके।
एक अनौपचारिक चर्चा में एएसपी दिनेश कौशल बताया कि बैरागढ़ खजूरी गांधी नगर व परवलिया थाना क्षेत्र में पिछले 3 माह के दौरान घटित अपराधों की भी समीक्षा की जा रही है। इस दौरान घटित घटनाओं के सभी आरोपियों को को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि खासकर ऐसे अपराधियों पर पुलिस का फोकस है जो वाहन चोरी ,नकबजनी, लूट ,अडी़बाजी मारपीट तथा जुआ सट्टा मे लिप्त हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया बैरागढ़, खजूरी ,परवलिया व गांधी नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों के विरुद्ध आने वाली शिकायतों को भी गंभीरता से जांच की जा रही है जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर तुरंत बदमाश के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वर्षो से फरार वारंटियो की भी तलाश की जा रही है इसके लिए हर थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमें बनाई गई है ये पुलिस की टीमें केवल न्यायालय द्वारा जारी वारंटियो की पकड़ा धकड़ी में ही लगी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved