इंदौर। लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में है। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। कल पुलिस ने जहां क्रिटिकल बूथ ज्यादा हैं, ऐसे क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। 13 तारीख को शहर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके लिए पुलिस ने सारी तैयारियां कर ली हैं। जहां चार हजार से अधिक लोगों को बाउंडओवर किया गया है, वहीं कल पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि पुलिस ने कल ऐसे क्षेत्र, जहां क्रिटिकल बूथ ज्यादा हैं, वहां फ्लैग मार्च निकाला। खजराना, एमआईजी, परदेशीपुरा में एडीसीपी खुद मिजोरम की दो कंपनियों के साथ फ्लैग मार्च में शामिल हुए। ऐसे ही फ्लैग मार्च अन्य थाना क्षेत्र में भी निकाले गए, जहां क्रिटिकल बूथ ज्यादा हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी कल पुलिस ने कुछ स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved