जबलपुर। पुलिस लाईन पर दंगाईयों द्धारा किये जा रहे पथराव पर एक्शन में आई पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए गोलियां दाग दी और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। ये सब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। दरअसल पुलिस लाईन ग्राउंड में पुलिस का बलवा मॉकड्रिल आयोजित किया गया था। जहां अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा एवं डीआईजी आर.आर. सिंह परिहार की उपस्थिति में बलवा ड्रिल सामग्री के साथ मॉक ड्रिल करायी गई। शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में प्रात: 11.00 बजे आईजी उमेश जोगा, डीआईजी आर.आर.सिंह परिहार, एएसपी संजय कुमार अग्रवाल तथा शहर में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियो की उपस्थिति में बलवा ड्रिल के साथ मॉक ड्रिल कराई गयी।
मॉक ड्रिल में टियर गैस पार्टी एवं वज्र वाहन द्वारा दंगाई बने पुलिस कर्मचारियो को तितर-बितर करने के लिये टीयर गैस चलाते हुए दंगाईयो को नियंत्रित किया गया। इस दौरान एसपी ने स्वयं थानों के शासकीय वाहन में उपलब्ध बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामग्री को चेक किया एवं सभी को आदेशित किया गया कि हमेशा थाने के शासकीय वाहन में बलवा ड्रिल सामग्री एवं टियर गैस रहे एवं सायरन/ पी.ए.सिस्टम सिस्टम चालू हालत में हो सुनिश्चित करें। नियमित रूप से सभी राजपत्रित अधिकारी अपने अनुभाग के शासकीय वाहनों को चेक करें कि वाहन में बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामग्री रखी है अथवा नहीं। इसके साथ ही आपने टियर गैस, डंडे एंव लाठी तथा आर्म्स का उपयोग किन परिस्थितियों में एवं किस प्रकार और कितना करना है के संबंध में मॉक ड्रिल के दौरान विस्तार से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समझाईश दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved