मुंबई (Mumbai)। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित आवास पर अप्रैल में की गई गोलीबारी के सिलसिले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) समेत छह गिरफ्तार आरोपियों और तीन वांछित व्यक्तियों के खिलाफ सोमवार को विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया। अपराध शाखा ने विशेष मकोका अदालत में 1,735 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया।
इस साल 14 अप्रैल की सुबह दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार गोलियां चलाई थीं। क्राइम ब्रांच ने बाद में भारत के अलग-अलग राज्यों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में क्राइम ब्रांच के हवाले से लिखा है कि हमला जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर किया गया था, जो पहले भी अभिनेता को धमकी दे चुका है। पुलिस ने इस संबंध में 4 जून को सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान के बयान भी दर्ज किए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved