img-fluid

सलमान खान के घर गोलीबारी मामले में पुलिस ने 1700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की

July 09, 2024

मुंबई (Mumbai)। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित आवास पर अप्रैल में की गई गोलीबारी के सिलसिले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) समेत छह गिरफ्तार आरोपियों और तीन वांछित व्यक्तियों के खिलाफ सोमवार को विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया। अपराध शाखा ने विशेष मकोका अदालत में 1,735 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया।



एक अधिकारी ने बताया कि इसमें तीन खंड में विभिन्न जांच दस्तावेज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि साक्ष्यों में 46 गवाहों के बयान और मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज गवाहों के बयान शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण) अधिनियम के तहत इकबालिया बयान, कुल 22 पंचनामा और तकनीकी साक्ष्य भी आरोपपत्र का हिस्सा हैं।

इस साल 14 अप्रैल की सुबह दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार गोलियां चलाई थीं। क्राइम ब्रांच ने बाद में भारत के अलग-अलग राज्यों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में क्राइम ब्रांच के हवाले से लिखा है कि हमला जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर किया गया था, जो पहले भी अभिनेता को धमकी दे चुका है। पुलिस ने इस संबंध में 4 जून को सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान के बयान भी दर्ज किए थे।

Share:

शख्स ने अपने ही करोड़ों के घर में लगाई आग, जानिए क्या है मामला

Tue Jul 9 , 2024
नई दिल्ली। शादियां (Marriages) टूटती हैं तो कानूनी रूप से कपल (Couple) के पैसे- जायदाद (money-property) का बंटवारा भी होता है. अलग- अलग देशों में तलाक और एलिमनी (Alimony) को लेकर अलग- अलग कानून हैं. कुछ कपल आपसी सहमती से अलग होते हुए ये बंटवारा कर लेते हैं तो कुछ एक दूसरे के लिए इतनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved