हरदा: बहुचर्चित BJP नेत्री (BJP Leader) सना खान हत्या मामले (sana khan murder case) में एक नया मोड़ सामने आया है. नागपुर पुलिस (Nagpur Police) की टीम ऐक बार फिर हरदा (Harda) पहुची. कब्र खोदकर शव निकाला (Exhumet Dead Body Form Grave) और डीएनए सेंपल (DNA Test) लेने के बाद शव को दुबारा दफनाया गया. आगे की कार्रवाई अभी जारी है. पुलिस को डीएनए रिपोर्ट (DNA report) का इंजार कर रही है. उसके बाद ही खुलासा हो सकेगा.
हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव में मीले शव को शवग्रह में रखा गया था. शव की शिनाख्त न होने के कारण अज्ञात लाश का पोस्टमार्ट ओर DNA टेस्ट के सेंपल लेकर शव को शिनाख्त के लिए रख गया था. 17 अगस्त को नागपुर पुलिस हरदा पहुंची थी. नागपुर पुलिस को शक था कि ये शव सना खान का है. शव की शिनाख्त सना के भाई मोहशीन खान ने की थी. लेकिन, शव छतबिछत हालात में होने के कारण पुष्टि नही हो सकी थी.
बाद में अज्ञात शव को पुलिस ने दफना दिया था. अब पुलिस को DNA रिपोर्ट का इंतेजार था. लेकिन, फोरेंसिक लैब से कहा गया कि जो सेंपल लिया गया था वो लिक्विड फार्म में होने के कारण DNA नहीं हो सकता है. सेंपल फेल हो जाने के बाद आज फिर नागपुर पुलिस हरदा पहुंची और SDM की अनुमति से कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला और दुबारा DNA के लिए सेंपल लेकर शव को दफना दिया गया.
बता दें नागपुर की रहने वाली सना खान उर्फ हिना खान 2 अगस्त को जबलपुर पहुंची थी. यहां वो गोरा बाजार निवासी अपने पति अमित साहू उर्फ पप्पू से मिलने के लिए आईं थी, जिससे उनकी 6 माह पूर्व कोर्ट मैरिज हुई थी. हालांकि, जबलपुर पहुंचने के बाद से यानी 2 अगस्त से ही उनका मोबाइल बंद हो गया था. जब फोन नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट कराई. इसके बाद से मामले की जांच शुरू हुई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved