img-fluid

हत्या या गुमशुदगी में उलझी रही पुलिस, जुड़वां बच्चों के पांच दिन बाद मिले शव

September 27, 2022


हबीबगंज सहित संबंधित इलाकों के सीसीटीवी कैमरों और राहगीरों से सुराग तलाश रही थी पुसिल, मां को हिरासत में लिया

भोपाल। महिला (Woman) के पांच दिन पहले गायब हुए जिन दो नवजात बच्चों (Twins child) को लेेकर पुलिस पांच दिन से सीसीटीवी (CCTV) कैमरे (Camera) से लेकर राहगीरों (Footragers) के बीच में तलाश (Searching) रही थी, उनके शव (Dead boady) हबीबगंज इलाके से बरामद किए गए हैं। पुलिस शुरुआत से ही हत्या (Murder) या गायब (Missing) होने के दोनों एंगल के आधार पर तलाश कर रही थी।


ज्ञात होकि राजधानी के कोलार गेस्ट हाउस के पास रहने वाली 27 साल की सपना धाकड़ ने 7 सितंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। पांच दिन पहले ही उसके जुड़वां बच्चे लापता हुए थे। उसने पुलिस को रास्ते में बच्चों के लापता होने की कहानी सुनाई। पुलिस को भी समझ आ रहा था कि यह सही बोल रही है या घुमा रही है। लेकिन आज 5वें दिन हबीबगंज इलाके में ज्ञानेश्वर मंदिर के पीछे इन जुड़वा बच्चों के शव मिले हैं।

दरअसल, परिजन बच्चों के लापता होने पर तंत्र-मंत्र का सहारा लेेर मां को झाड़-फूंक कराने गांव ले गए। पुलिस पूछताछ में पता चला कि 23 सितंबर को सपना दोनों बच्चों को लेकर घर से निकली। उसने पुलिस को पहले बताया था कि बैरसिया मायके जाना था। वह माता मंदिर होकर पैदल रंगमहल चौराहे पहुंची और बच्चे गायब हो गए।

अब उसका कहना है कि पति ने ही बच्चों को मार डाला, क्योंकि उसके पास बच्चों को पालने के लिए पैसे नहीं थे। हालांकि, पुलिस इस बयान की जांच करने की बात कह रही है। बच्चों की मां ने पुलिस को बताया था कि वह रंगमहल चौक पैदल पहुंची थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी चेक किए तो महिला सिटी बस से उतरते दिखी और उसके साथ बच्चे नहीं दिखे।
हालांकि सूत्रों की माने तो सूत्र मां ने अपने बच्चों को मौत के घाट उतार है। बताया जा रहा है कि मां को पुलिस हिरासत में लिया गया है। मां ने ही पुलिस को हत्या वाली जगह की लोकेशन बताई। मां ने ही हत्या कर बच्चों के शव वहां फेक दिए थे।

वहीं जब पुलिस ने बस ड्राइवर से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि महिला शुक्रवार सुबह 6.30 बजे सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के पास से बस में बैठी थी। और तब उसके पास बच्चे नहीं थे। पुलिस ने बस का सीसीटीवी चेक किया तो महिला अकेले बैठे दिखी। पुलिस ने इस आधार पर जब महिला से दोबारा पूछताछ की तो उसने बोला कि वह भूल गई बच्चे कहां गए। इसे लेकर टीटी नगर टीआई चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला कोलार गेस्ट हाउस चौराहे के पास दोनों बच्चों को लेकर जाती दिख रही है, लेकिन जब वह बस में बैठी तो अकेली थी।

Share:

राजधानी पुलिस ने लापता मासूमों के शव बरामद किए, संदेही मां हिरासत में ली गई

Tue Sep 27 , 2022
भोपाल। टीटी नगर थाना इलाके के बाणगंगा फुटपाथ से शुक्रवार को चोरी गए 16 दिन के मासूम जुड़वा बच्चों के मंगलवार की सुबह शव मिले हैं। दोनों बॉडी 11 नंबर स्थित एक स्कूल के पड़ोस में स्थित खाली प्लॉट से बरामद की गई हैं। दोनों शव पुलिस ने बच्चों की मां सपना धाकड़ की निशानदेही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved