img-fluid

पटाखा से जख्मी बालिका की मौत, जांच में जुटी पुलिस

October 26, 2022

राजगढ़। सारंगपुर थाना क्षेत्र (Sarangpur Police Station Area) के ग्राम ब्यावरामांडू (Byavaramandu) में बुधवार दोपहर 7 वर्षीय बालिका पटाखा से जख्मी हो गई, जिसकी सिविल अस्पताल में मौत (death in civil hospital) हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम (PM)के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।



एसआई एसके.लिटोरिया के अनुसार ग्राम ब्यावरामांडू निवासी निशा उर्फ बबली (7) पुत्री विनोद मेवाड़े की पटाखा से जख्मी होने से मौत हो गई। बताया गया है कि बालिका घर के बाहर खड़ी थी तभी पटाखा चलने से पत्थर या कांच उचटकर उसके सीने में जा लगा, जिससे वह बेसुध हो गई, परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

Share:

बुंदेलखंड क्षेत्र के दीवारी नृत्य की अनूठी परंपरा, कोने-कोने से आये ग्वाले

Wed Oct 26 , 2022
पन्ना। समूचे बुंदेलखंड (Entire Bundelkhand) में आस्था का केंद्र श्री जुगल किशोर जी मंदिर (Shri Jugal Kishore Ji Mandir) में तीन दिवसीय दीपोत्सव (deepotsav) मनाने की विशेष परंपरा को सैंकड़ों वर्षो से चली आ रही है जिसमें पन्ना सहित पड़ोसी जिलों एवं बुंदेलखंड (Bundelkhand) के विभिन्न जिलों के लोग पन्ना की दिवारी देखने आते हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved