राजगढ़। सारंगपुर थाना क्षेत्र (Sarangpur Police Station Area) के ग्राम ब्यावरामांडू (Byavaramandu) में बुधवार दोपहर 7 वर्षीय बालिका पटाखा से जख्मी हो गई, जिसकी सिविल अस्पताल में मौत (death in civil hospital) हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम (PM)के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved