img-fluid

 झांसी के बदमाशों से पुलिस की दानाओली में मुठभेड़, तीन पकड़े

January 28, 2021
ग्वालियर। झांंसी से फरार बदमाशों की ग्वालियर पुलिस से गुरुवार सुबह उस समय मुठभेड़ हो गई जब वह एक घर में छिपे हुए थे। बदमाशों को घर से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने अश्रु गैंस के गोले चलाए। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तीन शातिर बदमाशों को पकड़ लिया। कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से दो कट्टे और एक अधिया सहित दो दर्जन से ज्यादा कारतूस बरामद किए।

उत्तरप्रदेश झांसी सीपरी बाजार पुलिस गुरुवार को ग्वालियर कोतवाली थाना क्षेत्र में शातिर बदमाशों की तलाश में आई थी। स्थानीय पुलिस से सम्पर्क करने के बाद उत्तरप्रदेश की पुलिस बदमाशों के छिपने के ठिकाने दानाओली पहुंच गई। बंसल पेठा जमुना मार्केट वाली गली में विष्णु बाल्मीक के घर में बदमाशों के छिपे होने का पता चलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस नियंत्रण कक्ष से पाइंट मिलने के बाद इन्दरगंज थाना प्र्रभारी शैलेन्द्र भार्गव भी मौके पर पहुंच गए। जब पुलिस ने मकान का दरवाजा खटखटाया तो बदमाशों ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और वह पहली मंजिल पर पहुंच गए। बदमाशों ने ऊपरी मंजिल से हथियार लहराना शुरु कर दिए।
कुख्यात बदमाशों के तंग गली में छिपे होने और हथियार होने की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को दी गई। पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए आपरेशन शुरु कर दिया। पुलिस के ऊपर हथियार दिखाने के बाद बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा लेकिन वह नहीं माने और फिर पुलिस ने मकान में अश्रु गैस के गोले दागे। पुलिस ने मकान में छिपे कुख्यात बदमाश लालजीत (22) पुत्र शिवचंद निवासी ग्राम छत्तरपुर, सद्दाम (26) पुत्र सलीम खान पुलिस लाइन के पीछे मस्जिद के पास दतिया और पवन (30) पुत्र अशोक परमार निवासी ग्राम कूंकरा सेपउ धौलपुर को पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो कट्टे एक अधिया और पच्चीस कारतूस बरामद किए। कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़े बदमाशों के खिलाफ 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद घटनाओं के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

Share:

ग्वालियरः पांच से छह डिग्री के बीच टिका न्यूनतम पारा

Thu Jan 28 , 2021
ग्वालियर । पिछले कुछ दिनों से उत्तर से आ रहीं सर्द हवाओं के प्रभाव से बीते दो दिनों से ग्वालियर शहर में न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री सेल्सियस के बीच ही टिका हुआ है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन तक न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री सेल्सियस के आसपास ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved