• img-fluid

    अमृतसर बम इप्लांट मामले में पुलिस का खुलासा: ड्रोन के जरिये भेजा गया IED

  • August 24, 2022

    अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले में बम इंप्लांट (Amritsar Bomb Implant Case) करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
    पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि नशा तस्करी में जेल (Jail) में बंद गुरप्रीत सिंह गोपी और वरिंदर सिंह (Gurpreet Singh Gopi and Varinder Singh) के कहने पर उन्‍होंने आईईडी लगाया था। पुलिस ने पूछताछ में गोपी और वरिंदर ने खुलासा किया है कि आतंकी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा ने ही ड्रोन के जरिए आईईडी भेजा था, जिसको बोलेरो गाड़ी में IM प्लांट किया गया।



    पुलिस सूत्रों की मानें तो कनाडा में बैठा रिंडा ने जेल में बैठे गोपी और वरिंदर से कई बार फोन पर बातचीत भी की और उनको आदेश दिया कि अपने गुर्गों की ड्यूटी लगाई जाए की कहां-कहां धमाके करने हैं। इस मामले में पुलिस अब जेल से मोबाइल ढूंढने का प्रयास कर रही है, हालांकि अभी तक तक मोबाइल पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि दोनों जेल में बंद आरोपियों ने बताया कि और भी कई बड़े धमाके करने थे, जिसके निर्देश आना अभी बाकी थे।

    Share:

    कर्ज लेने से पहले कारोबारी को बैंक ने बता दिया 10 करोड़ का कर्जदार

    Wed Aug 24 , 2022
    डिंडोरी। आपने आम आदमी के साथ ऑलनाइन धोखाधड़ी (online fraud) करने के मामले तो ज्‍यादातर सुने होंगे लेकिन क्‍या बैंक (Bank) द्वारा ही इस तरह के कारनामे करते बहुत कम ही सुने होंगे, जी हां, लेकिन ऐसा ही बैंक द्वारा किया गया है। मामला मध्य प्रदेश (MP) के डिंडोरी (Dindori) का जहां पर एक कारोबारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved