यरूशलम । इजरायल में पुलिस (Israel Police) ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया है। दरअसल, हजारों इजराइलियों (Thousands of Israelis) ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) के सरकारी आवास के बाहर शनिवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
बता दें कि नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, विश्वास को भंग करने और अमीर सहयोगियों और मीडिया मोगल्स से जुड़े घोटालों की एक श्रृंखला में रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। बेंजामिन के खिलाफ पिछले चार महीनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
इजरायल के पुलिस प्रवक्ता मिकी रोसेनफेल्ड ने बताया कि यरूशलम में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को सार्वजनिक व्यवस्था के उल्लंघन के कारण हिरासत में लिया गया। इसी तरह से तेल अवीव में प्रदर्शन कर रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां एक व्यक्ति ने प्रदर्शनकारियों पर इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने की कोशिश की।
यहां इजरायल में कोरोना महामारी से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर एक सप्ताह से लगातार प्रदर्शन हो रहे है और प्रधानमंत्री नेतन्याहू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को केंद्रीय येरूशलम स्थित उनके आवास के बाहर हजारों की संख्या में इजराइली प्रदर्शनकारी जमा हो गए। ये प्रदर्शनकारी नेतन्याहू से भ्रष्टाचार के आरोपों पर उनके ट्रायल की वजह से और कोरोना वायरस महामारी से बनी स्थिति को ठीक से न संभालने के कारण इस्तीफा मांग रहे थे। इजराइल में रोजाना रिकॉर्ड संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि यहां इस सप्ताह राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
प्रदर्शनकारी पूरी गर्मियों में हर शनिवार को नेतन्याहू के आवास के बाहर प्रदर्शन करते आए हैं। ये प्रदर्शन नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले के विरोध में शुरू हुए थे। वहीं, कोरोना के कारण बने स्वास्थ्य संकट को लेकर भी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अगस्त माह में को पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था। उधर, नेतन्याहू ने प्रदर्शनकारियों को खास तवज्जो नहीं देते हुए उन्हें वामपंथी और अराजकतावादी बताया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved