img-fluid

पुलिस महकमे की गोपनीयता लीक, TI करवा रहा शिकायतें

December 20, 2022

  • क्या टीआई ने गुना के चोरों से उड़वाया रायसेन में माल
  • 65 हजारी कुख्यात इनामी को टीआई का संरक्षण, गिरफ्तारी कब
  • पुलिस अफसरों के कार्यों पर लगवा रहा सवालिया निशान

गुना। अपने क्रियाकलापों कार्यों को लेकर लंबे समय से चर्चा में बने पूर्व में गुना थाने में पदस्थ रहा टीआई जिसे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चोरों अपराधियों से मिलीभगत के चलते थाने से हटाया गया था। अब उसके द्वारा तरह तरह के षड्यंत्र रच कर पुलिस अफसरों के कार्यों पर प्रश्नचिन्ह लगाए जा रहे हैं टीआई के द्वारा गुना के शातिर चोर लुटेरों वारंटी इनामीयों को अपना संरक्षण देकर उनसे पर्दे के पीछे रहकर वरिष्ठ पुलिस के अफसरों की झूठी शिकायतें आए दिन कराई जा रही हैं साथ ही विभाग में बैठे कुछ विभीषण पुलिस महकमे की गोपनीय जानकारियां अपराधियों के पास पहुंचा रहे हैं। हालांकि गुना में बैठे वह ग्वालियर में पदस्थ पुलिस के बड़े अफसरों को इस टीआई के कारनामों कारगुजारीओं के बारे में पुख्ता जानकारियां मिल चुकी हैं अब इनके खिलाफ जल्द ही कार्यवाही देखने को मिलेगी।

इनामी की अपराधियों पत्नी को बना रहे मोहरा
विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि गुना के कैंट थाने में पूर्व में पदस्थ चर्चित नामचीन टीआई के द्वारा अपराधी महिला जिसके पति पर मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा बड़ी इनाम की राशि तक घोषित कर रखी है उसको मोहरा बनाया जाकर आत्माराम पारदी के प्रकरण में शिकायतें कराई जाकर वरिष्ठ पुलिस के अफसरों पर गंभीर इल्जाम लगवाए जा रहे हैं, जबकि मामला हाईकोर्ट के आदेश पर सीआईडी की जांच पर है। उक्त अपराधी महिला पर कुछ समय पूर्व सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की एफआईआर भी दर्ज की गई थी। जानकार सूत्र बताते हैं कि फिर ऐसी शिकायतों का आखिर कोई औचित्य ही नहीं है।


विभाग में बैठेगा विभीषण पर कार्यवाही कब
गुना पुलिस के द्वारा आएदिन गुंडे बदमाशों इनामी फरारी वारंटीओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है साथ ही अन्य वारदातों का भी खुलासा आए दिन हो रहा है लेकिन पुलिस महकमे में बैठे पुलिस के विभिषण ही अनेकों गोपनीय सूचनाएं लीक कर रहे हैं जिसके चलते पुलिस कुछ अपराधों में खुलासा नहीं कर पा रही है, सूत्र बताते हैं कि उक्त टीआई की गैंग में कुछ वर्तमान व बर्खास्त पुलिसकर्मी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। गुना जिले में घटी कुछ बड़ी घटनाओं वारदातों में इस गैंग का बड़ा हाथ बताया जाता है ला ऑर्डर की स्थिति में इस गैंग के द्वारा हमेशा ही प्रमुख भूमिका अदा कर गुना के शांतिप्रिय माहौल को बिगाडऩे का भरसक प्रयास किया जाता है।

कोतवाली,धरनावदा बमोरी थाने में गंभीर मामले पंजीबद्ध
सूत्रों ने बताया कि अपराधी महिला के पति 65 हजारी इनामी अपराधी के खिलाफ गुना सिटी कोतवाली, धरनावदा थाना बमोरी थाना में दर्जनों गंभीर धाराओं के मामले पंजीबद्ध हैं जिनमें लूट चोरी डकैती हत्या का प्रयास आदि मामले हैं बताया जाता है कि गुना पुलिस के द्वारा ही करीब अलग-अलग मामलों में 40 हजार का इनाम उक्त आरोपी पर घोषित है वहीं उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर थाने से 25000 का इनाम आरोपी के खिलाफ जारी हुआ है लेकिन पुलिसया संरक्षण के चलते अपराधी पुलिस पकड़ से दूर बना हुआ है।

Share:

मप्र इलेक्ट्रिीसिटी ग्रिडकोड रिव्यू कमेटी की बैठक संपन्न

Tue Dec 20 , 2022
जबलपुर। मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वावधान में 17वी मप्र इलेक्ट्रिीसिटी ग्रिड कोड रिव्यू कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष एवं मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने अपने उद्बोधन में ग्रिड संचालन से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved