img-fluid

पुलिस ने नकार दिया महबूबा मुफ्ती के ‘नजरबंदी’ के दावे को

October 05, 2022


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Jammu-Kashmir) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के ‘नजरबंदी’ (‘Detention’) के दावे (Claim) को पुलिस ने नकार दिया (Police Denied) । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री घाटी का दौरा कर रहे थे, उस दौरान अधिकारियों ने उन्हें नजरबंद कर दिया। हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे नकारते हुए कहा कि वह यात्रा करने के लिए स्वतंत्र हैं।


महबूबा ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, “जब एचएम सामान्य हालात का ढोल पीटते हुए कश्मीर में घूम रहे हैं, मैं एक कार्यकर्ता की शादी के लिए पट्टन जाने को थी, लेकिन घर में नजरबंद हूं। अगर एक पूर्व सीएम के मौलिक अधिकारों को इतनी आसानी से निलंबित किया जा सकता है, तो कोई आम आदमी की दुर्दशा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। एट द रेट अमिता शाह, मनोज सिन्हा।”

उनके ट्वीट के जवाब में पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि पट्टन के लिए किसी भी तरह की यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है, पट्टन की यात्रा दोपहर 1 बजे थी जैसा कि हमें सूचित किया गया था। उनके द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर अंदर की है। बंगले (एसआईसी) में रहने वाले निवासियों के लिए एक लॉक है, जिसे वे खुद खोल या बंद कर सकते हैं। वे यात्रा करने के लिए स्वतंत्र हैं।”

Share:

रूस की मदद के लिए चंदा जुटा रहा है ये नेता, यूक्रेन के खिलाफ लड़ने भेजी अपनी आर्मी

Wed Oct 5 , 2022
मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी और चेचन नेता रमजान कादिरोव (Ramzan Kadyrov) ने रूस की तरफ से लड़ रही अपनी प्राइवेट आर्मी के लिए चंदा जुटाने का कैंपेन शुरू किया है. टेलीग्राम पर किये एक मैसेज में कादिरोव ने लोगों से चेचन्या के सुरक्षा बल और कथित तौर पर अपनी प्राइवेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved