रीवा। रीवा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चला रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा नशे के खिलाफ चला रहे विशेष अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में बिछिया पुलिस सउनि लखन नामदेव टीम द्वारा ग्राम कोठी एवं कुठुनिया में दविश दी गई आरोपी सुखलाल साकेत पिता स्व. जागेश्वर साकेत उम्र 50 वर्ष निवासी कोठी का अपने घर में अवैध शराब व बियर बिक्री हेतु पाये जाने पर आरोपी के घर से जीनियस लाल सोम कम्पनी की 50 पाव व देशी प्लेन 57 पाव एवं पावर कूल बियर 10 बाटल इंटर कम्पनी, पावर 10,000 सुपर स्ट्रांग बियर 17 नग कुल कीमती 10,620 रुपये अवैध रूप से रखे शराब विक्री पाये जाने पर थाना बिछिया पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध अप क्र. 168 / 23 धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। । एवं ग्राम कुठुलिया में दबिश देकर आरोपी राहुल सोंधिया उर्फ राजन पिता कृष्ण प्रसाद सोंधिया उम्र 38 वर्ष निवासी कुठुलिया थाना बिछिया के कब्जे से 29 पाव देशी प्लेन शराब कुल कीमती 1740 रुपये आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर अप क्र. 169/23 धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
आरक्षित भूमिका – बिछिया सुनि लखन नामदेव, प्र. आर. 652 बृजेन्द्र तिवारी, 05 महेंद्र पाठक, 280 रामकरण वर्मा, आर. 257 सुफल द्विवेदी, प्र. आर. विवेक पाण्डेय, आर. सर्वेश द्विवेदी, म. आर. 589 रीशू सिंह, म. आर. 523 रूपागम
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved