img-fluid

भोपाल में आठ दिन बाद शुरु होंगी पुलिस की कोर्ट

December 23, 2021

  • कमिश्नर ने न्यायिक कार्य का विभाजन किया

भोपाल। राजधानी के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने न्यायिक कार्य का विभाजन कर दिया है। शहर में फि लहाल इसके लिए दो एसीपी रहेंगे। एसीपी (ज्युडिशियल) यानी सीएसपी रैंक के अफ सर। दोनों एसीपी की कोर्ट पुलिस मुख्यालय के सामने एसएएफ मुख्यालय में बनाई जा रही है। फि लहाल, दो ही कोर्ट से शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद धीरे-धीरे कोर्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी। आदेश के अनुसार डीसीपी-1 ( मतलब, एसपी) और डीसीपी-2 के क्षेत्र में आने वाले सभी थानों के आईपीसी की धारा 107, 116 सीआरपीसी के प्रकरणों की सुनवाई एसीपी (न्यायिक कार्य-1) करेंगे।


ऐसे ही डीसीपी-3 और डीसीपी-4 के क्षेत्र में आने वाले सभी थानों के दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107, 116 सीआरपीसी के प्रकरणों की सुनवाई एसीपी (न्यायिक कार्य-2) करेंगे। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 108 से 110 के जोन-1 के प्रकरणों की सुनवाई एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर (मतलब, एएसपी) जोन-2 करेंगे। ऐसे ही जोन-2 के प्रकरणों को एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर जोन-3 करेंगे। जोन-3 के प्रकरणों को एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर जोन-4 और जोन-4 के प्रकरणों को एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर जोन-1 सुनेंगे। भोपाल में मजिस्ट्रियल अधिकारों का विभाजन दिल्ली की तर्ज पर किया गया है। वहां भी किसी एक जोन के अधिकारी को दूसरे जोन के प्रकरणों की सुनवाई करने के अधिकार दिए गए हैं। मकसद है कि संबंधित फ रियादी को न्याय मिल सके। इधर, नए कंट्रोल रूम में स्थित साइबर क्राइम का दफ्तर पुराने डीआईजी आफि स में शिफ्ट कर दिया गया।

किस जोन में कितने थाने

  • जोन-1: टीटी नगर, कमला नगर, रातीबड़, जहांगीराबाद, बजरिया, ऐशबाग, हबीबगंज, शाहपुरा, अशोका गार्डन।
  • जोन-2: गोविंदपुरा, पिपलानी, अवधपुरी, एमपी नगर, अरेरा हिल्स, अयोध्या नगर, मिसरोद, कटारा, बागसेवनियां।
  • जोन-3: कोतवाली, तलैया, श्यामला हिल्स, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, कोहेफि जा, हनुमानगंज, मंगलवारा, गौतम नगर।
  • जोन-4: निशातपुरा, गांधी नगर, छोला मंदिर, बैरागढ़, खजूरी, कोलार, चूना भट्टी, महिला थाना, अजाक, ट्रैफि क, क्राइम ब्रांच।

इन धाराओं की सुनवाई

  • धारा-107: किसी व्यक्ति द्वारा शांति भंग करना। यानि सार्वजनिक शांति भंग करने की संभावना।
  • धारा-116: अपराध के लिए उकसाने का काम।
  • धारा-108: माहौल बिगाडऩे की कोशिश करना।
  • धारा-110: अपराध को आदत बना लेना।

Share:

राजधानी में सरेराह कलेक्शन एजेंट से लूट का प्रयास

Thu Dec 23 , 2021
वारदात में नाकाम तीन बदमाश फरियादी की धुनाई कर फरार हुए भोपाल। राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र स्थित मंदाकिनी परिसर में आईसीआईसीआई बैंक के सामने निजी कम्पनी के कलेक्शन एजेंट से लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। वारदात में नाकाम एक्टिवा सवार तीन बदमाश फरियादी की धुनाई कर फरार हो गए। घटना बुधवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved