इन्दौर (Indore)। कार से इंदौर में बदमाशों को देसी पिस्टल की डिलीवरी (pistol delivery) देने आए बदमाशों को जब क्राइम ब्रांच की टीम ने घेरा तो नीचे उतरा व्यक्ति पुलिस के हाथ आ गया, जबकि कार में सवार दो बदमाश कार लेकर भाग गए। पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। पुलिस ने आरोपी से दो देसी पिस्टल और दो कारतूस जब्त किए हैं, जबकि आरोपियों की तलाश में टीम हरदा भेजी गई है।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरदा से हथियारों के कुछ तस्कर कार से इंदौर के गुंडों को डिलीवरी देने आ रहे हैं। इस पर उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास उनकी घेराबंदी की। एक बदमाश कार से उतरा ही था कि पुलिस टीम ने घेर लिया। इस पर कार में बैठे दो बदमाश कार लेकर भाग गए। पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन हाथ नहीं आए।
पकड़े गए आरोपी राकेश विश्वकर्मा से पुलिस ने दो देसी पिस्टल और दो कारतूस जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले से अपहरण का केस चल रहा है, जबकि वह दो फरार आरोपियों में से एक आरोपी दुर्गा को पहचानता है, दूसरे का नाम उसे नहीं पता है। इसके चलते एक टीम हरदा भेजी गई है। बताते हैं कि ये लोग सिकलीगरों से दस से पंद्रह हजार रुपए में हथियार में लेते और फिर इंदौर में गुंडों को 25 से 40 हजार में बेचते हैं। पुलिस को उसके साथियों के पकड़े जाने पर बड़ी संख्या में पिस्टल मिलने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved