उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पुलिस कंट्रोल रूम की लिफ्ट बंद, महिला पुलिसकर्मी परेशान

  • तीन गर्भवती महिला पुलिसकर्मियों को हो रही परेशानी

उज्जैन। पुलिस कंट्रोल रूम में लगी लिफ्ट 10 दिनों से बंद है। ऐसे में पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कंट्रोल रूम और आईटी सेल विभाग तक सीढिय़ों से चढ़कर आ जा रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन महिला पुलिसकर्मियों को हो रही है जो गर्भवती हैं।



उल्लेखनीय है कि अभी तक चरक अस्पताल की लिफ्ट बार-बार बंद होने की सूचना आती थी, लेकिन अब फ्रीगंज स्थित पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम में लगी लिफ्ट के बंद होने के बात भी सामने आने लगी हैं। उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम की बिल्डिंग के प्रथम तल से दूसरी और तीसरी मंजिल पर जाने के लिए सिर्फ एक लिफ्ट लगी हैं। बिल्डिंग के दूसरे तल पर आईटी सेल और तीसरे तल पर पुलिस कंट्रोल रूम मौजूद है। जहाँ रोजाना सैकड़ों पुलिस जवानों और आम लोगों का आना जाना लगा रहता हैं। ऐसे में लिफ्ट खराब होने से सबसे ज्यादा दिक्कत उन गर्भवती पुलिसकर्मियों को हो रही हैं जो आईटी सेल व अन्य विभागों मे पदस्थ हैं। जिन्हें सीढ़ी के सहारे ऊपरी तल पर जाना पड़ता है। कई बार गर्भवती कर्मियों को पेट पकड़कर सीढिय़ों से उतरना पड़ता है। इस दौरान उन्हें सहारा देते वाला भी कोई नहीं होता हैं।

Share:

Next Post

श्रावण मास में लड्डू यूनिट में 20 कर्मचारी अतिरिक्त लगेंगे

Fri Jul 5 , 2024
पिछले सावन भादौ महीने के 40 दिनों में 8 करोड़ से अधिक की लड्डू प्रसादी बिक्री हुई थी उज्जैन। श्रावण मास में लड्डू प्रसाद बिक्री अधिक होती है, इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है। महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मूलचंद जूनवाल ने बताया कि आगामी 22 जुलाई से श्रावण का […]