अहमदाबाद । अहमदाबाद में (In Ahmedabad) एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ(Along with His Wife and Daughter) 12वीं मंजिल से कूदकर (By Jumping from 12th Floor) जान दे दी (Committed Suicide) । इस घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी । आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
वस्त्रपुर थाना के लेखा विभाग में कार्यरत कुलदीप सिंह यादव पिछले तीन साल से अपनी पत्नी रिद्धि और तीन साल की बेटी आकांक्षा के साथ गोटा क्षेत्र के दिवा हाइट्स में रह रहा था। एक प्रत्यक्षदर्शी कांतिभाई मेवाड़ा के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 1 बजे रिद्धि ने 12वीं मंजिल से छलांग लगाई और उसके बाद कुलदीप सिंह ने अपनी बेटी के साथ छलांग लगाई। मेवाड़ा जब नीचे उतरे तो उन्हें सोसायटी के बाहर जमीन पर लाशें पड़ी मिलीं।
सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव भावनगर जिले में परिवार को सौंप दिया जाएगा। पुलिस सभी एंगल से जांच करेगी और अगर कोई सुसाइड नोट है तो उसकी तलाश की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved