भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में ग्राम ललरिया में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की परिवार के ही चार लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक की तलाश की जा रही है। पुलिस की दो टीमें सूचनाओं के अधार पर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज ने बताया कि ललरिया में रहने वाले कदीर खान (60) के घर के सामने नाली में उनके भाई शौकत के घर का पानी बहता है। कदीर का घर करीब तीन फ ीट पतली गली में है। इसमें आने-जाने, पानी भरने और नाली का पानी घर के बाहर बहने के कारण अक्सर दोनों परिवारों में विवाद होता रहता था। शनिवार की दोपहर पानी निकासी को लेकर दोनों परिवार की महिलाओं में विवाद हो रहा था, तभी कदीर खान ने बाहर आकर गली गलौज शुरू कर दी। उनको गाली गलौच करते देख शौकत, उनके बेटे शराफ त, असद और रिश्तेदार हबीब भी घर से बाहर निकल आए। उन्होंने कदीर को गाली गलौच करने से रोका, जिस पर विवाद बढ़ गया। इस दौरान चारों ने कदीर का गला पकड़ लिया, जिससे वह गिर गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved