img-fluid

पुलिस कमिश्नर की नई पहल, अपराधियों को दिला रहे शपथ

  • April 20, 2025

    गाजियाबाद। गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़ जिले में अपराधियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने अपराधियों को सबक सिखाने के लिए एक नया तरीका ईजाद किया है। दरअसल, जनपद के सभी थानों में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पूर्व अपराधियों को थाने बुलाकर खास शपथ दिलाई जा रही है। इसके बाद अपराधियों को खास हिदायत देकर वापस घर भेजा जा रहा है।

    गाजियाबाद में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के मकसद से पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़ की अगुवाई में एक नई पहल की गई। जिले के सभी थानों में एक साथ अभियान चलाया गया, जहां पहले किसी न किसी अपराध में शामिल रहे लोगों को थाने बुलाया गया। थानों में मौजूद इन लोगों को एक सख्त लेकिन सुधारात्मक संदेश दिया गया। सबसे अहम, इन्हें दिलाई गई शपथ कि वे अब किसी भी आपराधिक गतिविधि का हिस्सा नहीं बनेंगे। आगे से कोई अपराध भी नहीं करेंगे।


    जिले की कोतवाली, सिहानी गेट, कविनगर, नन्दग्राम, लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, भोजपुर, टीला मोड़, लिंक रोड और मसूरी समेत अन्य थानों में पूर्व अपराधियों को शपथ दिलाई गई। थाना प्रभारी ने अपने इलाके के पूर्व अपराधियों को भरोसा दिलाया कि अगर वे सुधरना चाहते हैं, तो पुलिस उनका पूरा साथ देगी। थाना प्रभारियों ने अपराधियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर दोबारा किसी भी अपराध शामिल मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    पुलिस कमिश्नर की इस पहल को समाज के कई वर्गों से सराहना मिल रही है। माना जा रहा है कि इससे ना केवल अपराधों पर अंकुश नहीं लगेगा, बल्कि उन अपराधियों को भी नया मौका मिलेगा जो अपने बीते कल को पीछे छोड़कर एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। वही थाने में आए लोगों ने भी बताया आज हमने शपथ ली है। आगे से हम अपराध नहीं करेंगे।

    Share:

    Meeting held in Delhi BJP office regarding 'One Nation One Election'

    Sun Apr 20 , 2025
    New Delhi: A meeting was held in Delhi BJP office on Sunday regarding ‘One Nation One Election’. This meeting was held under the leadership of BJP National General Secretary Sunil Bansal. In this meeting, ‘One Nation One Election’ was discussed with the MLAs of Delhi. Prominent leaders present in the meeting included BJP President Virendra […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved