नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला समेत अलग अलग इलाकों में उपद्रवियों द्वारा मचाए गए उत्पात में दिल्ली पुलिस किसी को भी नहीं छोड़गी। बुधवार देर रात जय सिंह रोड स्थित पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर यह बात कही।
उन्होंने बताया कि किसान संगठनों में शामिल सतनाम सिंह पन्नू ने भड़काऊ भाषण दिया। कमिश्नर ने कहा कि दर्शन पाल सिंह ने भी तय रूट पर चलने से मना कर दिया।
एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि गाजीपुर में राकेश टिकैत ने भी किसानों को उकसाया। लाल किले में किसान संगठनों ने धार्मिक झंडे फहराए। उन्होंने कहा कि बूटा सिंह ने भी भड़काऊ भाषण दिए।
क्या है पूरा मामला और प्राथमिकी
ज्ञात हो कि किसानों की मांगों को रेखांकित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर मंगलवार को निकाली गयी ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के कारण अराजक दृश्य पैदा हो गए थे। बड़ी संख्या में उग्र प्रदर्शनकारी बैरियर तोड़ते हुए लालकिला पहुंच गए और उसकी प्राचीर पर उस स्तंभ पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया जहां भारत का तिरंगा फहराया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved