जबलपुर। शहर में बढ़ रहे अपराधों (crimes) पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने मंगलवार को देर रात से बुधवार सुबह तक गश्त देकर 288 बदमाशों (gangsters) को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ अनेक संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि रात्रि में 1.00 से प्रात: 5.00 बजे तक जिले में पदस्थ ससभी थाना प्रभारी तथा राजपत्रित अधिकारियों को कोम्बिंग गस्त करते हुये थानों में लम्बित वारण्टों की तामीली, लम्बित मामलों में फरार आरोपित तथा ऐसे जिला बदर के आरोपी जिन्हें जिले कि राजस्व सीमा से निष्कासित किया गया है तथा चाकूबाजों एंव सक्रिय बादमाशों की धर-पकड़ हेतु आदेशित किया गया। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/अपराध संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक/ एसडीओपी/ उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में शहर एंव देहात के थानों में थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक के हमराह पार्टिया रवाना हुई। पार्टियों के द्वारा पूर्व से चिन्हित वारंटियों, लंबित मामलों में फरार आरोपियों, सक्रिय बदमाशों, जिला बदर के आरोपियों के घरों पर आज सुबह 5 बजे तक दबिश देते हुए 91 गैरम्यादी वारण्ट, 182 गिरफ्तारी वारण्ट, 136 जमानती वारण्ट तामील करते हुये, गैरम्यादी एवं गिरफ्तारी वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया, वहीँ 7 बदमाशों को चाकू के साथ एवं लम्बित मामलों 6 आरोपितों, 2 आरोपितों को जिला बदर के आदेश का उल्लघंन करते हुये पकड़ा गया।