img-fluid

आगरमालवा में पुलिस ने बंद कराई दुकानें, जब्‍त किया मांस

January 10, 2021

आगरमालवा। आगरमालवा में गत दिनों मटन मार्केट से लिए गए एक सैम्पल में बर्ड फ्लू का वायरस पाए जाने के बाद 7 दिन के लिए मांस दुकाने बंद कराने के आदेश का पालन कराने में अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
रविवार सुबह एसडीएम राजेंद्रसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने लाल गड्ड़े में संचालित होने वाले मटन मार्केट के दुकानदारों को समझाईश दे कर दुकाने बंद करा दी, लेकिन कुछ ही देर बाद फिर दुकाने शुरू किए जाने की सुचना मिलने के बाद शाम को पहुंचे अधिकारियों ने न केवल सख्ती से दुकान बंद कराई, बल्कि बेचा जा रहा मांस भी जब्‍त करवाया।
एसडीएम के अलावा पशुपालन विभाग के उपसंचालक एसवी कोसरवाल व नपा के अमले ने दुकानदारों को बढ़ रहे खतरे की जानकारी देने के साथ ही 7 दिनों तक दुकाने बंद रखने के निर्देश दिए तथा दुकान बंद करवाई। अधिकारियों के जाने के कुछ देर बाद ही कुछ दुकानदारों ने दुकाने फिर लगानी शुरू कर दी। कई लोग सड़क किनारे बैठकर आराम से मछली बेच रहे थे तो आगे मांस का विक्रय हो रहा था।
अधिकारियों को जब इसकी जानकारी लगी तो तहसीलदार डीके सोनी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सख्ती से दुकाने बंद कराने के साथ ही बेची जा रही मछली व मांस जप्त कर लिया। मछली व मांस जब्‍त करने वाले नपा कर्मियों ने यह कार्यवाही पीपीई कीट पहन कर की।
बता दें कि जिले में कौए तथा बगुले के मरने का सिलसिला लगातार जारी हैं। मृत पक्षियों की संख्या 408 हो गई।

Share:

 ट्रैक्टर-ट्रक की भिंडत दो भाइयों की मौत

Sun Jan 10 , 2021
ग्वालियर। बिलौआ थाना में रविवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई। पुलिस ने शवों को विच्छेदन गृह भेज सड़क दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।  पुलिस के अनुसार, ग्राम इटायल डबरा के रहने वाले पिंटू (25) पुत्र महेन्द्रसिंह बघेल  और दिलीप (24) पुत्र गब्बरसिंह बघेल चचेरे भाई थे। रविवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved