• img-fluid

    रामघाट पर नहान के दौरान चोरी करने वाले संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा

  • May 30, 2022

    • आज सुबह कुछ लोगों के मोबाईल भी चोरी हुए लेकिन झंझट से बचने के लिए लोग थाने नहीं पहुँचे

    उज्जैन। रामघाट पर आज सोमवती अमावस्या के स्नान के दौरान जहाँ भीख मांगने के लिए बाहर से भिखारी आ रहे हैं वहीं संदिग्धों को भी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि दोनों नशे की हालत में हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। आज सोमवती अमावस्या और शनि जन्मोत्सव का संयोग एकसाथ होने से शिप्रा के घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है और इस भीड़ में जहां भीख मांगने वाले बड़ी संख्या में आए हैं, वहीं चोर उचक्के भी घूम रहे हैं।



    आज सुबह रामघाट क्षेत्र से पुलिस ने दो संदिग्धों को चोरी की नीयत से घूमते हुए पकड़ा। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने पर बैठा रखा है। पुलिस ने बताया कि दोनों नशे की हालत में हैं तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। इधर रेलवे स्टेशन पर भी आज रोज की अपेक्षा अधिक भीड़ है और यहाँ भी वारदात की नीयत से घूम रहे तीन लोगों को शंका होने के बाद जीआरपी थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इधर कई लोगों के रामघाट क्षेत्र से मोबाईल और सामान चोरी हुए लेकिन पुलिस की झंझट से बचने के लिए लोग बिना रिपोर्ट लिखाए ही चले गए।

    Share:

    VIP की बेडिय़ों से मुक्त करो महाकाल मंदिर..

    Mon May 30 , 2022
    पहले भी हो चुका है हादसा लेकिन कोई सबक नहीं लिया-आम दर्शनार्थी होते हैं त्रस्त उज्जैन। महाकाल मंदिर दिनोंदिन प्रसिद्ध होता जा रहा है और आमजन बड़ी संख्या में यहाँ पहुँचते हैं लेकिन वीआईपी ड्यूटी सिरदर्द बनी हुई है और पूर्व में इसी मंदिर के गर्भगृह में बड़ा हादसा हो चुका है। इस राष्ट्रपति के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved