उज्जैन। रामघाट पर आज सोमवती अमावस्या के स्नान के दौरान जहाँ भीख मांगने के लिए बाहर से भिखारी आ रहे हैं वहीं संदिग्धों को भी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि दोनों नशे की हालत में हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। आज सोमवती अमावस्या और शनि जन्मोत्सव का संयोग एकसाथ होने से शिप्रा के घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है और इस भीड़ में जहां भीख मांगने वाले बड़ी संख्या में आए हैं, वहीं चोर उचक्के भी घूम रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved