img-fluid

पुलिस ने पकड़ा चोरी का सामान, अपराधियों ने बताया अपना, शिकायत

December 02, 2022

  • सुलोचना के दिल्ली हरियाणा में वारंट, तामील नहीं, अपराधियों का अड्डा बना हड्डीमिल

गुना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगगढ़ रोड स्थित संस्कार कॉलोनी में लोहे का सरिया, लोहे की प्लेट ,गेट, जाली फाटक आदि लगातार चोरी होने के बाद हरकत में आए सिटी कोतवाली पुलिस ने हड्डी में स्थित एक पारदी के मकान पर छापा डालकर चोरी का सामान बरामद किया, हालांकि माल बरामदगी के दूसरे ही दिन रवीना पारदी नामक महिला ने पुलिस पर ही उल्टे आरोप मढे और बरामद सामान को अपना खरीदा हुआ बताया। कोतवाली पुलिस संपूर्ण मामले की जांच कर रही है कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय ने कहा कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, आरोपियों की पहचान कर एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।

चोरी के बाद पुलिस की दबिश, माल बरामद
बिल्डिंग मटेरियल सामान की लगातार चोरी के बाद कोतवाली पुलिस ने मुखबिर का जाल बिछाया जिसके बाद हड्डी मिल में स्थित एक पारदी के मकान पर दबिश दी गई जिसमें 10 कुंटल सरिया, लोहे के गेट, मकान के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली लोहे की प्लेट और कुछ अन्य सामग्री बरामद की, बताया जाता है कि बमोरी की पूर्व जनपद अध्यक्ष सुलोचना पारदी के घर से यह चोरी का सामान बरामद हुआ है।


कोतवाली पुलिस पर दबाव बना रहे अपराधी
चोरी का सामान बरामद होने के बाद गुना पुलिस अधीक्षक से रवीना पारदी नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि पुलिस ने जो सामान बरामद किया है वह उनका खरीदा हुआ सामान है उसे वापस दिलाया जाए , सामान वापस ना मिलने पर रवीना और उसके परिजनों ने चेतावनी दी है कि वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे और प्रदर्शन करेंगे। इसके पूर्व भी पुलिस प्रशासन पर पारदी समुदाय के लोग विभिन्न मुद्दों को लेकर दबाव बनाने का प्रयास कर चुके हैं हालांकि पुलिस प्रशासन इस समुदाय के कारनामों से अच्छी तरह से वाकिफ है।

सुलोचना पार्टी के दिल्ली हरियाणा में वारंट, तामील नहीं
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पूर्व बमोरी जनपद अध्यक्ष हड्डी मिल निवासी सुलोचना पारदी की तलाश में दिल्ली पुलिस आई थी लेकिन बैरंग लौटी सूत्र यह भी बताते हैं कि हरियाणा के गुरुग्राम न्यायालय का वारंट भी सुलोचना का जारी हुआ है लेकिन अभी तक तामील नहीं हुआ,हालांकि पुलिस अब अपराधियों की जन्म कुंडली खंगालने में जुट गई है और जल्द ही चोरी सहित अन्य मामले का पटाक्षेप कर आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Share:

महिला टीचर से महाराष्ट्र के कारोबारी ने बनाया हवस का शिकार,पीटा और धमकाया भी

Fri Dec 2 , 2022
युवती से दूर के रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, बलात्कार का केस दर्ज भोपाल। बागसेवनिया में रहने वाली तलाकशुदा महिला टीचर की दोस्ती फेसबुक के जरिये महाराष्ट्र के व्यक्ति से हो गई। आरोपी पहले लॉक डाउन में पीडि़ता से मिलने भोपाल आया। उसने मिसरोद की एक कॉलोनी में स्थित मकान में पीडि़ता को मिलने बुलाया। यहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved