– सिमरोल से भागे थे, दो थानों की पुलिस करती रही पीछा, चार लाख की शराब जब्त
इंदौर। शराब तस्करों को पकडऩे के लिए कल देर रात दो थानों की पुलिस ने तगड़ी नाकाबंदी की और काफी दूर तक उनका पीछा किया। जब वह नहीं पकड़ाए तो रास्ते में कनाडिय़ा पुलिस ने वाहनों का जाम लगा दिया और आखिरकार शराब तस्कर हत्थे चढ़ गए। उनसे लाखों रुपए की शराब जब्त की गई।
कनाडिय़ा थाना प्रभारी आर.एस. कानवा ने बताया कि रात 12 बजे करीब खबर मिली थी कि सिमरोल की ओर से एक वाहन एमपी09-जीएच-5929, जिसमें शराब भरी हुई है, आ रहा है। कंट्रोल रूम से मिली खबर के बाद आसपास के थाने भी अलर्ट हो गए थे। तेजाजी नगर पुलिस ने खबर मिलने के बाद वाहन का बहुत दूर तक पीछा किया, लेकिन वो आगे निकल गया। इस बीच सूचना के आधार पर कनाडिय़ा पुलिस ने बिचौली मर्दाना के पास वाहनों को रोककर लंबा जाम लगवा दिया। उस दौरान दो शराब तस्कर अमित डूचे पिता भाऊसिंह निवासी एमआईजी कॉलोनी तथा विशाल पिता अभय वर्मा निवासी तिलकनगर पकड़े गए। इनसे 145 पेटी देसी शराब कीमत 4 लाख रुपए जब्त की गई। सिमरोल पुलिस ने कुशवाह नगर के रामगोपाल गौड़ की पिकअप गाड़ी से 110 पेटी शराब जब्त की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved