• img-fluid

    रात्रि गश्त में पुलिस ने जिले में पौने तीन सौ से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ा

  • December 12, 2022

    उज्जैन। शहर और जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों और चोरियों की वारदातों से परेशान होकर पुलिस ने गश्त शुरू कर दी है। दो दिन गश्त के दौरान पुलिस ने पौने दो सौ से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा लोगों के पास से चाकू और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले एक पखवाड़े से शहर में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। साल का आखिरी महीना चल रहा है और पुलिस पुराने मामले खत्म करने की तैयारियों में जुटी हुई है लेकिन इस दौरान कार्तिक मेले में हत्या, घर में घुसकर लड़की को पीटना और चाकूबाजी सहित चोरी और अन्य घटनाएँ हो चुकी हैं।


    लगातार हो रही वारदातों के बाद आईजी संतोषकुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों की खबर ली और कानून व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए जिसके चलते पुलिस ने पिछले दो दिनों से रात्रि गश्त तेज कर दी है और सघन चैकिंग की जा रही है। दो दिनों की कार्रवाई के दौरान शहर तथा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 285 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों से चाकू जब्त कर लिए हैं।

    Share:

    शहर की सड़कों पर मौजूद हैं 50 से अधिक ब्लैक स्पाट, जहाँ दुर्घटना संभावित

    Mon Dec 12 , 2022
    हाईवे पर 380 ब्लैक स्पाट-इस वर्ष हटाने का किया गया था दावा लेकिन कुछ नहीं हुआ उज्जैन। जिले की सीमा में मौजूद स्टेट हाईवे तथा अन्य सड़कों पर 380 ऐसे खतरनाक मोड़ पहले से चिह्नित थे वहीं पिछले साल के अंत तक शहर के अंदर 55 और तिराहे और चौराहे चिह्नित किये थे जहां ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved