• img-fluid

    जंगल में छिपे High Way के लुटेरों को Police ने दबोचा

  • July 18, 2021

    • सिहोरा पुलिस की कार्रवाई… बाईक, मोबाईल व नगदी रुपये बरामद

    जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्रातंर्गत नेशनल हाईव में रात के अंधेरे में राहगीरों व वाहन चालकों को अपना निशाना बनाकर लूट की वारदातें करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने चौथई के जंगल से धर दबोचा है। आरोपियों ने विगत रात्रि एक पिकअप वाहन के चालक से एक हजार व एक मोबाईल व एक मोटर साइकिल चालक से उसकी बाईक व मोबाईल व नगदी रूपये लूटे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है। सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे ने बताया कि 16 जुलाई की रात कटनी बहोरीबंद ग्राम तमुरिया निवासी 21 वर्षीय रोहित बैरागी पिता रमेशदास अपनी पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 21 जी-2937 से अपने भाई संजया के साथ जबलपुर से मालभाड़ा लेकर वापस आ रहा था। रात्रि करीब 2.30 बजे जैसे ही वह गंजताल बायपास पहुंचे, उसी समय एक काले रंग की पैशन प्रो मोटर साइकिल में दो अज्ञात लड़के आये और उनके पिकअप वाहन के सामने अपनी बाईक अड़ा दी। इसके बाद दोनों ने गालीगलौज करते हुए उनकी तलाशी लेनी शुरु कर दी। आरोपियों ने उसकी जेब से एक हजार रुपये व उसके भाई के पास से ओप्पों कंपनी का मोबाईल छीन लिया और मारपीट कर भाग गये। वहीं गोसलपुर कंजई निवासी शेखर पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह किराना दुकान चलता है। बीती शाम अपनी बिना नंबर की टीव्हीएस मोटर साइकिल से कटनी मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने गया था। जहां से वापस आते समय रात्रि करीब 3 बजे के लगभग जैसे ही वह मंझौली ब्रिज सिहोरा पहुंचा, उसी समय एक पैशन बाईक से दो अज्ञात लड़के आये और उसे रोककर गालीगलौज करते हुए थप्पड़ मारने लगे। इसके बाद उसकी तलाशी लेते हुए जेब में रखे एक हजार व ओप्पों कंपनी का मोबाईल व उसकी बाईक लूटकर ले गये। पुलिस ने दोनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुुरु की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों की गिरफ्तारी में टीआई गिरीश धुर्वे, एसआई महेन्द्र जाटव, प्रआर. रंजीत सिंह, नीरज व आरक्षक लक्ष्मी यादव, राहुल सिंह, राजेश पटेल, ओमप्रकाश सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

    जंगल में छिपकर बैठे थे आरोपी
    पुलिस ने बताया कि पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि सिहोरा खुड़ावल निवासी 25 वर्षीय सोनू पिता दीनदयाल उपाध्याय व 28 वर्षीय अंकित पिता जगन्ननाथ उपाध्याय संदिग्ध हालत में बाईक में घूम रहे थे। जिनकी पतासाजी की गई तो दोनों घर से फरार मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चौथई के जंगल में छिपे हुए है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

    लूटी हुई बाईक के साथ वारदात प्रयुक्त बाईक भी जप्त
    आरोपियों ने जिस बिना नंबर की टीव्हीएस गाड़ी को लूटा था, पुलिस ने उसे बरामद करते हुए वारदात में प्रयुक्त बाईक भी जप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे हुए दोनों मोबाईल व दो हजार रुपये की नगदी भी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रहीं है।

    Share:

    लंबे इंतजार के बाद आज सुबह से बरसे बदरा

    Sun Jul 18 , 2021
    उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत, जमकर होगी बारिस जबलपुर। सावन का पहला सोमवार कल पडऩे वाला है, सावन की शुरुआत राहत लेकर आया है। जहां लंबे समय से बारिस का इंतजार कर रहे लोगों की बेचेनी दूर हुई और रविवार प्रात: 10 के बाद शहर में बारिस की शुरुआत हुई। पिछले कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved