img-fluid

लाखों का सट्टा पकड़ा पुलिस ने रात में, जीवाजीगंज टीआई को हटाया

July 03, 2022

  • पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था सट्टे का अड्डा-गीता कॉलोनी में कल हुई बरामदगी-सोने के बिस्किट देखकर पुलिस भी चकराई
  • तलाशी में सटोरिये के घर टाईल्स के नीचे दबा 4 किलो सोना और एक किलो चाँदी जब्त हुई-21 लाख नगदी बरामद-मुख्य आरोपी भाग निकला

उज्जैन। कल गीता कॉलोनी में एक सिंधी के यहाँ बड़े मकान में सट्टे का बड़ा कारोबार चल रहा था और छापे के बाद यह बात सामने आई कि जीवाजीगंज टीआई और स्टाफ के लोग ही माहवारी लेकर सट्टा चलवा रहे थे। सोने के बिस्किट और नगदी बरामद हुए हैं। कल रात सायबर सेल की टीम के प्रभारी विनोद मीणा ने सीएसपी और पुलिस के साथ गीता कॉलोनी में रहने वाले रवि पिता लक्ष्मण पमनानी के मकान पर दबिश दी। पुलिस ने आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया तो नीचे की दो मंजिलों में सबकुछ सामान्य नजर आया। इसके बाद पुलिस मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंची तो वहाँ पर 5 लोगों का सट्टा करते हुए मिले। पुलिस ने मौके से सभी को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 21 लाख 32 हजार रुपए नगदी सहित 22 मोबाईल और लेपटॉप सहित हिसाब-किताब बरामद हुआ। पुलिस ने घर की तलाशी शुरू की तो कमरे में लगी टाईल्स हिलने लगी और आवाज आई तो पुलिस ने टाईल्स को हटाकर देखा।


टाईल्स के नीचे छिपा कर रखा गया 4 किलो सोना और एक किलो चाँदी बरामद हुई। इतना अधिक सोना और सट्टे के लाखों रुपए देखकर पुलिसकर्मी चकरा गए। मौके से पुलिस ने इंदरलाल निवासी गीता कॉलोनी, प्रकाश निवासी काजीपुरा, कैलाश निवासी गोधरा, यश निवासी जनता नगर और यश सिंधी निवासी गीता कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी रवि पमनानी ने घर के बाहर कैमरे लगवा रखा है और सट्टे वाले तीसरी मंजिल के कमरे में टीवी के माध्यम से बाहर की निगरानी करता रहता था। रात में पुलिस को आता देख वह मौके से पीछे के रास्ते से भाग निकला। आरोपी ने आलीशान मकान बना रखा है और गेट पर आवाज देने के काफी देर तक मकान का दरवाजा नहीं खोला गया। काफी देर बाद दरवाजा खुला और पूरा मामला पकड़ में आया। पुलिस को जब्त कागजातों में गुजरात और राजस्थान के मिलन और अन्य प्रकार के सट्टे का हिसाब किताब मिला है। रात में पुलिस की दबिश के बाद मौके पर क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और लोगों ने बताया कि आरोपी रवि क्षेत्र में किसी के साथ बोलचाल नहीं रखता था। लोगों का मानना है कि यह सट्टाघर जीवाजीगंज थाना पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था। इस मामले की जानकारी लगने के बाद रात में ही एसपी ने जीवाजीगंज थानाप्रभारी गगन बादल को सस्पेंड कर दिया और उनके स्थान पर नये थानाप्रभारी के रूप में संजय मंडलोई को पदस्थ कर दिया तथा उन्होंने रात में ही चार्ज ले लिया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरेगी। इधर पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

डायल 100 वहीं खड़ी रहती है
कल रात जहाँ से पुलिस ने दबिश देकर लाखों का सट्टा पकड़ा, उसी स्थान पर हर दिन डॉयल 100 वाहन खड़ा रहता है और पुलिसकर्मी भी आते जाते रहते हैं, इसके बाद भी उन्हें यहां की खबर नहीं थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि थानास्टॉप की साँठगाँठ से ही पूरा काम चल रहा था। थाना पुलिस के जवान माहवारी लेते थे।

Share:

GST की 5वीं सालगिरह पर बताई विसंगतियाँ, हुई चर्चा

Sun Jul 3 , 2022
उज्जैन। जीएसटी दिवस पर टैक्स प्रेक्टिश्नर्स एसोसिएशन द्वारा जीएसटी कानून लागू होने की 5वीं वर्षगांठ पर राज्य कर विभाग, वाणिज्यिक कर भवन के अधिवक्ता कार्यालय में परिचर्चा एवं संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में राज्यकर विभाग के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया। इसी के साथ संस्था के अधिवक्ताओं समेत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved