• img-fluid

    पुलिस ने 15 हजार का ईनामी शातिर चोर पकडा 

  • July 27, 2020
    मुरैना ! मुरैना शहर के पाश इलाके जीवाजीगंज में चोरी के उद्देश्य से घूम रहे शातिर चोर को पुलिस ने पकड लिया है । इस पर पुलिस ने 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था ः मुरैना कोतवाली पुलिस को आज सूचना मिली कि ईनामी शातिर चोर बलराम कुशवाहा शहर में घूम रहा है । पुलिस ने तलाशी कर  इसे जीवाजीगंज से पकड लिया है ।पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानियां ने बताया कि  बलराम ने मुरैना कोतवाली क्षेत्र में 2019 तथा गुना के आरोन में 2018 में चोरी करने के मामले दर्ज है । इस पर मुरैना से 5 हजार तथा गुना पुलिस से 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित है । पुलिस इससे अन्य चौरी की घटनाओं के विषय में पूछताछ कर रही है । बलराम मुरैना सिविल थाना क्षेत्र के गांव निबी का रहने वाला है।  यह दो वर्स से फरार था ।

    Share:

    स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर रहा था शराब तस्करी, गिरफ्तार

    Mon Jul 27 , 2020
    भोपाल। गौतम नगर पुलिस ने कल शाम चैकिंग के दौरान स्कूटी पर फ र्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी करने वाले शातिर बदमाश को पकड़ लिया। इतना ही पुलिस को उसके पास से अवैध शराब भी मिली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुर कर दी है। पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved