उज्जैन। पिछले दिनों ईदगाह और खिलचीपुर से दो ट्रेक्टर चोरी हो गए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। मुखबिरों की सूचना के बाद पुलिस ने गुना और शुजालपुर क्षेत्र के 5 बदमाशों को हिरासत में लेकर चुराए गए ट्रेक्टर और ट्राली जब्त कर लिए हैं। आरोपियों ने एक ट्रेक्टर को मेवात में बेचने की जानकारी दी है जबकि उसकी ट्राली उनके कब्जे से मिल चुकी है। थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र के खिलचीपुर में अहमद नगर निवासी रवि प्रजापत का महिन्द्रा ट्रेक्टर ट्राली सहित खड़ा था और 14 मार्च को अज्ञात बदमाश उक्त ट्रेक्टर ट्राली चुरा ले गए थे जिसकी शिकायत चिमनगंज मंडी थाने में दर्ज कराई गई थी। इसी तरह ईदगाह के सामने रहने वाले प्रेमनारायण शर्मा के घर के बाहर से 7 अप्रैल की रात बदमाश ट्रेक्टर और ट्राली चुरा ले गए थे। वारदात करने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे जिसमें चार बदमाश बाईक से आए और ट्रेक्टर चुरा ले गए थे।
पुलिस ने फुटेज देखने के बाद बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी थी। मुखबिरों को अलर्ट पर डालने के बाद पुलिस ने ट्रेक्टर चुराने वाली गैंग का पता लगाया और गुना के समीप भावपुरा निवासी अरविंद पिता वीरेंद्र मीणा, पंकज पिता रमेश चंद्र मीणा निवासी खांगवारी पुरा गुना, मुकेश पिता वीरेंद्र मीणा निवासी भावपुरा, राम पिता गणपत मालवीय निवासी शुजालपुर मंडी को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के कब्जे से स्वराज 735 ट्रैक्टर व ट्रॉली दोनों मिल गए हैं, जबकि महिन्द्रा ट्रेक्टर की ट्राली ही बरामद हुई। आरोपियों ने उसका ट्रेक्टर हरियाणा के मेवात जिले में बेचने की बात बताई है जिसे जब्त करने के लिए पुलिस टीम भेजी जा रही है। आरोपी पंकज मीणा और राम मालवीय ने बताया कि चुराया गया महिंद्रा ट्रैक्टर उन्होंने मोहमद खां निवासी इकलेरा को दिया था और मोहम्मद खां ने उक्त ट्रैक्टर खुर्शीद निवासी मेवात को बेच दिया है। आरोपी मोटरसायकल से वारदात करने आते थे और ट्रेक्टर चुराकर ले जाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने इस तरह की वारदातें राजस्थान और अन्य जगहों पर करने की बात कबूल की है। दोपहर में पुलिस ने पत्रकार वार्ता लेकर पूरी वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों में से तीन उज्जैन में ही सांदीपनि नगर और अन्य जगहों पर रहते हैं और वारदात के बाद यहाँ फरार हो जाते थे। मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस पाँचों आरोपियों तक पहुँची है। पुलिस मोम्मद खाँ और खुर्शीद की गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved