img-fluid

अलीराजपुर में पुलिस ने पकड़ी 2117 लीटर अंग्रेजी शराब, दो व्यक्ति गिरफ्तार

November 19, 2022

झाबुआ । अलीराजपुर जिले (Alirajpur District) की थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी मध्य रात्रि में एक बड़ी कार्यवाही (major action) को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में परिवहन कर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब वाहन सहित बरामद की गई है। बरामद शराब एवं वाहन (alcohol and vehicles) का मूल्य करीब 20 लाख रुपये बताया गया है। पुलिस द्वारा दो लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है।

कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, अलीराजपुर (Alirajpur) मनोजकुमारसिंह द्वारा बताया गया कि प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत अलीराजपुर पुलिस द्वारा भी हरस्तर पर नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार कर उसे ध्वस्त किये जानें की लगातार कार्यवाही की जा रही है। ओर ऐसी ही कार्रवाई के तहत बीती मध्य रात्रि मे थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चैंकिग के दौरान अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है।


एसपी के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस(Kotwali Police) टीम को मुखबिर से बड़ी मात्रा मे अवैधरूप से शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता से अपनी टीम तैयार कर घेराबंदी की गई और कोतवाली क्षेत्र में नियमितरूप से लगाई जानें वाले चैकिंग पाईण्टों को भी मुश्तैद किया गया। इस दौरान कोतवाली पुलिस टीम को उमराली रोड रेल्वे ब्रीज के पास एक संदिग्ध पिकअप वाहन (suspect pickup vehicle) अलीराजपुर की ओर आते हुए दिखाई दिया, उक्त वाहन की तलाशी के दौरान उसमें बडी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई पाई गई, जिसके बारे में पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर वाहन चालक द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब पुलिस टीम को नहीं दिया गया। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप वाहन को थाने पर लाया गया, तो वाहन मेंकुल 245 पेटी, मात्रा 2117 बल्क लीटर शराब की भरी हुई थी। पुलिस द्वारा उक्त वाहन सहित अवैध शराब बरामद कर दो आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन सहित शराब की अनुमानित कीमत 19,52,400 रुपये है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम हैं– पप्पी, पुत्र, डूमसिंह उम्र 32 वर्ष, जाति भिलाला, निवासी ग्राम धनपुर, जिला अलीराजपुर एवं रितेश पुत्र नवलसिंह चौहान उम्र 25 वर्ष जाति भिलाला निवासी असाड़पुरा, जिला अलीराजपुर। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक – 699/2022 धारा- 34(2), 46 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर, जांच मे लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपितों से मामले में पूछताछ की जा रही है। अलीराजपुर पुलिस (ओएम, प्रभारी) उपनिरीक्षक रमेश मौर्य द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार विगत एक माह से प्रदेशस्तर पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अलीराजपुर पुलिस द्वारा अब तक कुल 544 प्रकरण बनाये जाकर ₹ 53 लाख, 48 हजार 103/- की 11315 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई है। मौर्य के अनुसार पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा उक्त कार्यवाही के लिये टीम को विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्कृत किया जाएगा।

Share:

तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का वीडियो कैसे हुआ लीक, कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस

Sat Nov 19 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मंत्री और तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain lodged in Tihar Jail) का मसाज कराते हुए वीडियो शनिवार सुबह वायरल होने के बाद बवाल मच गया. बीजेपी आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई. दूसरी तरफ सत्येंद्र जैन की लागल टीम ने इस मामले को लेकर प्रवर्तन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved