• img-fluid

    पुलिस ने बिना दस्तावेजों के दौड़ रहे ऑटो चालकों की चेकिंग 17 को पकड़ा

  • April 28, 2023

    • बेलगाम बिना कागजों के भी चला रहे हैं ऑटो, चालकों में मचा हड़कंप

    सिरोंज। सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत गुरुवार को थाना प्रभारी मनोज दुबे के नेतृत्व में पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना, पुरानी बस स्टैंड,नवीन बस स्टैंड, तहसील आदि क्षेत्रों से बगैर कागजों के दौड़ रहे ऑटो चालकों की धरपकड़ के लिए अभियान मैं 17 ऑटो चालकों के पास वाहन चलाने के दौरान जरूरी दस्तावेज भी नहीं पाए जाने पर इन्हें पकड़कर थाने में खड़े करवा दिए हैं। सभी ऑटो चालकों ने घरों पर दस्तावेज होने की बात कही इस पर थाना प्रभारी श्री दुबे ने कहा कि दस्तावेज है तो थाने में लाकर पेश करें जिनके पास रजिस्ट्रेशन, बीमा,लाइसेंस आदि है तो छोड़ दिया जाएगा दस्तावेज नहीं मिलने पर नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी जैसे ही पुलिस ने इन ऑटो की जांच के लिए अभियान सघनता से प्रारंभ किया तो वाहन चालको मैं हड़कंप मच गया पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए अधिकांश ऑटो चालक इधर-उधर भागते हुए नजर आए पुलिस की टीम के पहुंचने से पहले ही यह लोग अपने वाहनों को ऐसी जगह ले जाकर खड़े कर दिए जहां पर पुलिस नहीं पहुंच पाई कुछ ने मौके पर पुलिस को दस्तावेज दिखाए तो उन्हें छोड़ दिया गया जिनके पास दस्तावेज नहीं मिले उन्होंने छुड़वाने के लिए राजनीतिक स्तर से भी फोन लगवाने का काम पुलिस प्रशासन से किया पुलिस ने दस्तावेज नहीं होने पर किसी भी ऑटो को नहीं छोड़ा काफी देर तक थाने में ऑटो वालों की भीड़ भी लगी रही। थाना प्रभारी ने कहा कि जब तक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाएंगे तब तक किसी भी ऑटो को थाने से नहीं छोड़ा जाएगा नियमों का पालन सभी को करना होगा यातायात विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं। जिसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस ओवरलोडिंग आदि नई होने पर कार्रवाई की जा रही है।

    दस्तावेजों के बगैर भी दौड़ रहे हैं कई आटो
    नगर में कई ऑटो बिना दस्तावेजों के भी चलाए जा रहे हैं जिनमें नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई है कुछ तो ऐसे भी ऑटो है एक नंबर प्लेट पर कई ऑटो चलाए जा रहे हैं। बिना लाइसेंस के भी चालक इन्हें चलाने का काम कर रहे हैं किसी का बीमा नहीं है तो किसी का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है किसी का रजिस्ट्रेशन एक्सपायर हो चुका है। कुछ तो ऐसे हैं जिनके पास किसी तरह की कोई दस्तावेज नहीं है इसके बाद भी बेरोकटोक इन्हें दौड़ाने का काम किया जा रहा है। नियम अनुसार सभी ऑटो पर दस्तावेजों के साथ नंबर मोबाइल नंबर के साथ वर्दी भी अनिवार्य रूप से होना चाहिए। नगर में ज्यादातर ऑटो चालकों के द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है । अपनी मनमर्जी से वाहनों को दौड़ाने का काम करते हैं कुछ ऑटो चालक तो इतनी तेज गति में वाहनों को चलाते हैं कि कई बार स्कूल ले जाने वाले ऑटो अनियंत्रित होकर पलट चुके हैं, बच्चे भी घायल हो चुके हैं सवारिया भी घायल हो जाती है। दस्तावेज नहीं होने के कारण घटना दुर्घटना होने पर इन वाहनों को पुलिस पकड़ भी नहीं पाती है।


    अधिकांश बस और ट्रक वाले भी नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
    नगर का नाम किसी ना किसी ऐसे काम किए चर्चाओं में रहता है कि एक समय एक बस मोटरसाइकिल के नंबर से चल रही थी उसको यातायात विभाग ने जांच के दौरान पकड़ा था । अभी भी कई यात्री बसे ट्रक आधे अधूरे दस्तावेजों के साथ बिना रोक-टोक चलाए जा रहे हैं अधिकांश बसों में यातायात के नियमों का पालन नहीं हो रहा है इनके चालकों के द्वारा लापरवाही से इनको शहर में तेज गति से चला जाता है, सवारियों से अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है किराया सूची भी नहीं लगी है। वर्दी पहन कर इनको चलाने का काम नहीं किया जा रहा है ।इसके बाद भी किसी तरह की जांच पड़ताल नहीं की जा रही है। ट्रक और बसों की भी पुलिस को इसी तरह कड़ाई से जांच पड़ताल करते हुए नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। गति अधिक होने के कारण कई बार कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है कई लोग मौत के काल में भी समा चुके हैं । इनकी स्पीड पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। वहीं कई निजी वाहन चालक भी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तेज आवाज के होरन तेज गति से चार पहिया वाहनों को चला जा रहा है। यातायात विभाग के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर भी पुलिस को ठोस कार्रवाई करने के लिए आगे आना होगा।

    इनका कहना है…
    शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ऑटो की जांच पड़ताल की 17 के पास मौके पर दस्तावेज नहीं मिले हैं सभी को दस्तावेज लाने को कहा है जो दस्तावेज लेकर आएगा उनको छोड़ दिया जाएगा जो नहीं लाएगा उन पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी ।
    मनोज दुबे, थाना प्रभारी सिरोंज

    Share:

    हवा,आंधी से लाखों का नुकसान, शहर रातभर रहा अंधेरे में

    Fri Apr 28 , 2023
    अकेले बिजली विभाग को हुआ 50 लाख का नुकसान आष्टा। गुरुवार को दिनभर शहर में टूटे हुए पेड़ जो कि रोड पर पड़े हुए थे उन्हें नगरपालिका ने हटवाए वहीं बिजली विभाग भी रात भर से सुधार कार्य में लगा हुआ था। सुबह भी शहर की बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो सकी यह जरूर है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved