img-fluid

पुलिस ने दो जगह दबिश देकर 11 जुआरी पकड़े

September 23, 2022

राजगढ़। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस (Police) ने गुरुवार की रात दो जगह दबिश देकर 11 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपितों (the accused) के खिलाफ जुआ एक्ट (gambling act) के तहत प्रकरण दर्ज किया।

नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी अवधेशसिंह तोमर (Narsinghgarh police station in-charge Awadhesh Singh Tomar) के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात बारद्वारी मौहल्ला स्थित जमात मंदिर के बगीचे से पैसों से हार-जीत का दांव लगाते चार लोगों को पकड़ा, जिनमें कमलेश पुत्र प्रेमसिंह कुशवाह, दीपक पुत्र माधौ कुशवाह, सोनू पुत्र कोमल जोशी और ओमप्रकाश पुत्र मुरली शामिल है।



पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से साढ़े चार हजार रुपये नकद और ताश पत्ते जब्त किए हैं। वहीं, कुरावर थानाप्रभारी आरएस.सक्तावत के अनुसार ग्राम खेड़ी जोड़ के समीप से पैसों से ताश खेलते हुए सात लोगों को पकड़ा, जिनमें हिृदेश पुत्र देवनारायण देशवाली, कमल पुत्र राधेश्याम मोंगिया, भरत पुत्र सुखराम देशवाली, रामस्वरुप पुत्र राधेश्याम मोंगिया, विष्णू पुत्र कमलसिंह राजपूत, अकील पुत्र शहाबुद्दीनखां और सूरज पुत्र नारायणसिंह शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 2760 रुपए नकद जब्त कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

Share:

ऐमज़ान पर आ गया है फ़ोन, लैप्टॉप, टेलीविज़न पर 10-70% की छूट

Fri Sep 23 , 2022
इस त्योहार की ख़रीदारी की शूरुवात करे अभी से ऐमज़ान के साथ। आ गए है ग्रेट इंदीयन फ़ेस्टिवल डेज़। ऐमज़ान दे रहा है मोबाईल फ़ोन, लैप्टॉप, टेलीविज़न आदि पर भारी छूट। ये सभी इलेक्ट्रानिक्स आपको मिलेंगे 10-70% की छूट पर आज ही क्लिक करे Amazon Discount Offer पर और ऐमज़ान से भारी डिस्काउंट का फायदा उठाए। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved