img-fluid

मुंबई से गैंगस्टर को ला रही पुलिस की गाड़ी पलटी, आरोपी की मौत

September 28, 2020

भोपाला। उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट में छह साल से फरार आरोपी को लेकर मुंबई से आ रही यूपी पुलिस का वाहन ब्यावरा के पास एबी रोड पर पलट गया। हादसे में उस आरोपी की मौत हो गई जिसे लेकर यूपी पुलिस मुंबई से लेकर आ रही थी। पुलिस के अनुसार फिरोज पिता मोहर्रम अली निवासी लखनऊ की मौत हो गई है। वहीं उसकी तलाश में पुलिस के साथ गए इसी मामले में सह आरोपी और फिरोज के साडू अफजल का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। ये हादसा टोल नाके के पास हुआ। मुंबई से आरोपी फिरोज को लेकर यूपी पुलिस का वाहन लखनऊ जा रहा था। तभी रविवार दोपहर चालक को नींद की झपकी आ जाने से गुना रोड पर जोगीपुरा टोल के पास वाहन पलट गया। रफ्तार अधिक होने के कारण जिस लेन पर वाहन चल रहा था उसे लांघ फोरलेन के बीच का हिस्सा कूदकर दूसरे लेन पर जा गिरा। इससे गाड़ी में सवार फिरोज की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें नहीं आई है। सभी को सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद फिरोज को मृत घोषित कर दिया और बाकी का उपचार शुरू किया।

Share:

भोपाल रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप मामले में 3 बड़े अफसर सस्पेंड

Mon Sep 28 , 2020
रेस्ट हाउस में मिली शराब की बोतलें भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर युवती से गैंगरेप के मामले में अब तक रेलवे प्रशासन 3 बड़े अधिकारियों को निलंबित कर चुका है। गैंगरेप में शामिल आरोपी राजेश तिवारी और आलोक मालवीय को पहले निलंबित किया जा चुका है। अब तीसरे धिकारी को भी जांच के दौरान निलंबित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved