img-fluid

शराब की दुकान को बचाने के लिए बना दिया पुलिस छावनी

August 27, 2023

  • कांग्रेस के प्रदर्शन में जन सैलाब उमड़ा, चिंटू चौकसे ने कराए राम जी के भजन और दी चेतावनी

इंदौर(Indore)। बाणगंगा में मानसिक चिकित्सालय के ठीक सामने शुरू की गई शराब की दुकान को हटाने के लिए आज रविवार को एक बार फिर कांग्रेस के द्वारा आंदोलन किया गया। इस आंदोलन को देखते हुए शराब की दुकान को बचाने के लिए दुकान के सामने पुलिस छावनी बना दी गई। कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे ने बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों के साथ इस दुकान को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और राम जी के भजन कराए ।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र से शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर चिंटू चौकसे के नेतृत्व में हर रविवार को आंदोलन किया जा रहा है। जिस स्थान पर शराब की दुकान को खोलने की अनुमति दी गई है उसके सामने मानसिक चिकित्सालय है। समीप ही एक मंदिर है और एक विद्यालय भी है। सरकार के नियम के अनुसार इस स्थान पर शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती है लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा मनमानी करते हुए यह दुकान खोली गई है ।
इस दुकान के विरोध में क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा हर रविवार को चिंटू चौकसे के नेतृत्व में आंदोलन करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है।


आज भी जब प्रदर्शन करने के लिए लोग जमा होने लगे तो उन्होंने देखा कि शराब की दुकान के बाहर पुलिस छावनी बना दी गई है । बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया । इसके साथ ही वाटर कैनन लगा दी गई । ताकि डर के मारे लोग शराब की दुकान के विरोध में आंदोलन करने के लिए नहीं आए । चिंटू चौकसे एवं राजू भदोरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक इस दुकान का विरोध करने के लिए उमडी। इन नागरिकों के द्वारा इस दुकान का विरोध करते हुए उसे हटाने की मांग की गई । आंदोलन स्थल पर भगवान राम जी के भजन और स्तुति की गई । भजनों की गुंज पर लोगों ने थिरकते हुए चेतावनी दी और इस दुकान को हटाने की अपनी मांग को दोहराया । अब अगले रविवार को फिर से आंदोलन किया जाएगा । आंदोलन में तमाम महिला शक्ति के साथ गोपाल यादव जी, भूपेन्द्र चौहान जी , राजा पटेल जी , नागेश जाधव जी, रजत पटेल जी , एवं वार्ड १८ , १९ के निवासी उपस्थित रहे .

Share:

मेट्रो माडल कोच को देखने हेतु भोपाल में उमड़ी भीड़

Sun Aug 27 , 2023
भोपाल (Bhopal): कल ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थी एवं आमजन से आवाहन किया की वे स्मार्ट सिटी पार्क स्थित मेट्रो माडल कोच का भ्रमण करें एवं अपने सुझाव ओर फीडबैक दें, जिसे इस ईमेल mpmetrocoachviews@mpmrcl.in के माध्यम से भेज सकते हैं. आज सुबह 11 बजे जैसे ही पार्क का गेट खोला गया तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved