इंदौर। अपनी सिरफिरी हरकत से सात लोगों की जान लेने वाले हत्यारे आशिक को पुलिस (Police) ने पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए। हालांकि पुलिस (Police) ने बताया कि लोहा मंडी में वह पुलिस (Police) को देखकर भागा और डिवाइडर (dividers) से टकरा गया। इस दौरान उसके हाथ- पैर में फ्रैक्चर आया, लेकिन कल हुई दिल दहलाने वाली घटना के बाद पुलिस का आक्रोशित होना लाजिमी था। एमवाय अस्पताल में भी आरोपी को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है, क्योंकि पुलिस को आशंका है कि घटना में मारे गए लोगों के परिजन उस पर हमला कर सकते हैं।
उत्तरप्रदेश सरकार से सम्पर्क कर झांसी के घर पर भी बुलडोजर चलवाएंगे
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जहां अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, वहीं उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा भी यही रवैया अख्तियार किया जा रहा है। हालांकि शुरुआत उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा ही की गई थी। इसी तर्ज पर अब इंदौर पुलिस द्वारा उत्तरप्रदेश सरकार से संपर्क कर सात लोगों की जान लेने वाले झांसी में रहने वाले सिरफिरे आशिक के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के लिए पत्र लिखा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved