img-fluid

इंदौर की रौनक मिटाने पर आमादा हुई पुलिस, सरवटे पर चलाए डंडे

March 29, 2022

प्रशासन पूरी रात जनता को सुविधा देने के लिए तत्पर… और पुलिस का उम्मीदों पर कहर….
कल रात 2 बजे पुलिस ने खुली दुकानों के छह लोगों को हिसासत में लेकर थाने पर बैठाया, आज व्यापारी कमिश्नर, कलेक्टर और विधायक से मिलेंगे
इंदौर।  व्यवसायियों (Businessmen)… कामगारों… छात्रों (Students) और बाहर से आने-जाने वाले लोगों को सुविधा (Facility) देने के लिए जिला प्रशासन (District Administration)  जहां जरूरत के बाजार (Market) खुलवाने और खाने-पीने की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 24 घंटे दुकानें खुलवाने पर न केवल विचार कर रहा है, बल्कि निर्देश भी दे रहा है, वहीं सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) पर आए बाहरी यात्रियों (Passengers) पर जुल्म ढाया। बसों का संचालन शुरू होने पर इस क्षेत्र में स्थित खाने-पीने की दुकानें भी अब देर रात तक खुली रहने लगी हैं। कल रात 2 बजे क्षेत्र में खुली दुकानों पर पुलिस का डंडा चला और दुकानों के छह लोगों को पुलिस (Police) ने हिरासत में लेते हुए थाने पर बैठा दिया। इससे व्यापारी आक्रोशित हैं और वे इसके खिलाफ आज पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner), कलेक्टर (Collector) और क्षेत्रीय विधायक से मिलेंगे।


सरवटे होटल संचालक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) ने बताया कि चार साल पहले तक जब सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) से बसों का संचालन होता था, तब प्रशासन की मंजूरी से ही यात्रियों की सुविधा के लिए क्षेत्र की होटलें और चाय-नाश्ते की दुकानें खुली रखी जाती थीं, क्योंकि यहां देर रात भी बसें आती हैं और इनसे आने वाले यात्रियों के खाने-पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होती है। चार साल से बस स्टैंड (Bus Stand) बंद होने से इस क्षेत्र में खाने-पीने की दुकानें भारी नुकसान में चल रही हैं। 23 मार्च से सरवटे से बसों का संचालन दोबारा शुरू होने पर व्यापारियों ने दोबारा देर रात तक होटलें खोलना शुरू की हैं, वहीं प्रशासन भी लोगों को रात में सुविधा देने के लिए तत्पर है, लेकिन कल रात को ग्वालटोली थाने के पुलिसकर्मी गश्त पर आए और चाय-नाश्ते की खुली होटलों के संचालकों से बदतमीजी से बात करते हुए उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। अब तक उन्हें छोड़ा भी नहीं गया है। क्षेत्र के व्यापारी पुलिस के इस व्यवहार से काफी नाराज हैं। इसे लेकर आज व्यापारी पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  और विधायक आकाश विजयवर्गीय से मिलने जाएंगे। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के (Bus Stand) उद्घाटन अवसर पर विधायक विजयवर्गीय से व्यापारियों ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बार फिर देर रात तक दुकानें खुली रखने को लेकर चर्चा भी की थी और उन्होंने कहा कि भी था कि आप दुकानें खोलें, वे पुलिस से चर्चा कर लेंगे। शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 24 घंटे सातों दिन बाजार खुले रखने की बात कही थी, वहीं कलेक्टर ने भी शहर के प्रमुख क्षेत्रों में खाने-पीने की दुकानें पूरे समय खुले रहने की बात कही थी। बस स्टैंड क्षेत्र भी इस सूची में शामिल है, क्योंकि यहां देर रात बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था जरूरी है।

Share:

नोएडा की लड़की ने बनाई खास किस्‍म की बोतल! कंपनियों में मची खरीदने की होड़

Tue Mar 29 , 2022
नई दिल्‍ली: प्‍लास्टिक की बोतलों से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी इनका चलन कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. इसका बड़ा कारण है इसका विकल्‍प न होना. जितनी कीमत में और सहजता से प्‍लास्टिक की बोतलें उपलब्‍ध हैं, वैसा कोई और विकल्‍प नहीं है. इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved